जयपुर, झोटवाड़ा।
मातृ दिवस (मदर्स डे) के पावन अवसर पर अग्रवाल परिवार (जयपुर) सोशल ग्रुप रजि. की ओर से श्री राम मंदिर, परमानंद आश्रम, निवारू रोड, झोटवाड़ा में विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में समाज व राष्ट्रहित में योगदान देने वाली मातृशक्ति को माला व दुपट्टा पहनाकर तथा प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मातृशक्ति ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और देशभक्ति गीतों व मां की महिमा पर आधारित कविताओं के माध्यम से समां बांध दिया। मातृ दिवस का यह आयोजन नारी शक्ति और जनसेवा के प्रति सम्मान प्रकट करने की दिशा में एक प्रेरणादायी प्रयास रहा।
इस अवसर पर कृष्णावतार अग्रवाल (सिंगोद खुर्द), श्रीकांत गोयल, अमित सिंधल, विजय बिंदल, एडवोकेट कमलेश अग्रवाल, रवि गुप्ता, विकास गुप्ता, लक्ष्मण अग्रवाल, एडवोकेट नवीन गुप्ता, बजरंग गर्ग, सुभाष गुप्ता, डॉ. रामबाबू गर्ग, अमित सिंघानिया, अनुज अग्रवाल, मुकेश गर्ग, ललित गुप्ता, तेज नारायण अग्रवाल, मातृशक्ति टीम सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम की सराहना करते हुए सभी ने मातृशक्ति को समाज की रीढ़ बताते हुए उनके योगदान को नमन किया।
