जयपुर, निवारू रोड मातृत्व दिवस के अवसर पर आज जागृति प्रांगण, निवारू रोड पर एक विशेष श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में मातृ शक्ति की उपस्थिति रही। इस भावपूर्ण कार्यक्रम में भारत-पाक युद्ध में शहीद हुए जवानों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए तथा घायल सैनिकों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की गई। कार्यक्रम की मुख्य भावना उन वीर माताओं को समर्पित रही जिनके सपूत राष्ट्र रक्षा में अपना जीवन अर्पण कर रहे हैं। सभी उपस्थित महिलाओं ने एक सुर में कहा कि यह उन्हीं माताओं के संस्कार हैं, जिनके बल पर हमारे सैनिक सीमा पर दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। सैनिकों की वीरता, साहस और समर्पण को श्रद्धा से स्मरण करते हुए सभी ने मातृत्व को नमन किया। इस अवसर पर मंजू शर्मा (पूर्व उपाध्यक्ष, विप्र कल्याण बोर्ड) के साथ-साथ भव्या शर्मा, प्रियंका शर्मा, नमिता अग्रवाल, डॉ. सुरभि सिंह, पूर्वी साईवाल, कुसुम शर्मा, जुगनू शर्मा, संतोष गुप्ता, शांति शर्मा, शारदा शर्मा, उर्मिला अग्रवाल, मंजू वर्मा, सरोज शर्मा, और किरण परासर जैसी अनेक महिलाएं उपस्थित रहीं। सभी ने एक स्वर में सैनिक परिवारों के प्रति एकजुटता प्रकट कर देशभक्ति का संदेश दिया और संकल्प लिया कि मातृत्व के संस्कारों से हम हर पीढ़ी को राष्ट्रसेवा के लिए प्रेरित करते रहेंगे।
