AMARSTAMBH

मार्ग दुर्घटना में घायल उचित दर विक्रेता की उपचार के दौरान मौत से गांव में दौड़ी शोक की लहर

ग्रामीण व संभ्रांतजनों ने शोक संवेदना व्यक्त कर उचित दर विक्रेता के परिजनों को बंधाया ढांढस
घनश्याम सिंह/टोनी सिन्हा
अमर स्तम्भ
औरैया

थाना बेला क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सिमरा पुरवा निवासी उचित दर विक्रेता हाकिम सिंह यादव करीब 15 दिन पूर्व एक मार्ग दुर्घटना में घायल हो गए थे,परिजन उन्हें उपचार हेतु कानपुर अस्पताल ले गए थे, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई, मिलनसार स्वभाव के उचित दर विक्रेता हाकिम सिंह यादव उम्र करीब 65 वर्ष के निधन से क्षेत्र में शोक लहर दौड़ गई, जानकारी पाकर क्षेत्र के संभ्रांतजन व ग्रामीण सिमरा पुरवा पहुंचे और शोकाकुल परिजनों को ढांढस बंधाया, बाद में परिजन व संभ्रांतजन उनके अंतिम संस्कार में सम्मिलित होने कन्नौज गए जहां उनका गंगा तट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया।।।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads