
राघवेंद्र सिंह
बलौदाबाजार/दैनिक अमर स्तंम्भ
शासन द्वारा पर्यावरण जल एवं मिट्टी संरक्षण को लेकर एक पेड़ मां के नाम पर चलाय जा रहे अति महत्वाकांक्षी योजना अंतर्गत जनपद पंचायत बलौदा बाजार के ग्राम पंचायत भरूवाड़ीह में विविध वानीकी पौधारोपण का वृहद प्लांटेशन करने की कार्य योजना को लेकर जिला सीईओ द्वारा जनपद की पूरी टीम सहित उद्यानकी विभाग को लेकर ग्राम पंचायत भरूवाड़ीह पहुंचे और स्थल निरीक्षण कर जिला सीईओ सुश्री दिव्या अग्रवाल द्वारा उद्यानकी विभाग जनपद पंचायत एवं ग्राम पंचायत को आवश्यक दिशा निर्देश देकर तत्काल प्लांटेशन की तैयारी के लिए कही।
जिला सीईओ सुश्री दिव्या अग्रवाल ने बताया कि विकसित भारत का संकल्प पर्यावरण की रक्षा के बिना अधूरा होगा. उन्होंने कहा कि भारत की सनातन परम्परा ने मां भारती का स्वरूप शस्य, श्यामला, सुजलाम, सुफलाम बताया है.
वृक्षारोपण के लाभ:
- पर्यावरण संरक्षण: पेड़ हवा को साफ रखते हैं और प्रदूषण को कम करने में मदद करते हैं।
- जल संरक्षण:
- पेड़ों की जड़ें वर्षा जल को अवशोषित करती हैं, जिससे भूजल स्तर बना रहता है
- मिट्टी संरक्षण:
- पेड़ मिट्टी के कटाव को रोकते हैं और इसे उपजाऊ बनाए रखते हैं
- जीव-जंतुओं का संरक्षण: पेड़ पक्षियों और अन्य जीव-जंतुओं का प्राकृतिक आवास होते हैं इसका उद्देश्य मां और धरती मां के प्रति प्रेम एवं समान भाव को दर्शाते हुए वृक्षारोपण को जन आंदोलन का रूप देना है।
स्थल स्थल निरीक्षण के समय जनपद पंचायत बलौदाबाजार के मुख्य कार्यपालन अधिकारी फकीर चरण पटेल उद्यान की विभाग सहायक संचालक आभा पाठक तकनीकी सहायक संतोष कुमार साहू मनरेगा ए पीओ राजेश वर्मा ए डी ओ नीरज गौड़ ग्राम पंचायत भरवाडीह के सरपंच नरेंद्र कश्यप उपसरपंच भाव सिंह जांगड़े पंचायत सचिव हरिकिशन वर्मा पंच अशोक साहू सूरज बंजारे पुष्पा साहू सेल वाला उत्तम बंजारे भीषम कश्यप तकनीकी सहायक वंदना विजन रोजगार सहायक ललिता साहू
सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।