AMARSTAMBH

मीडिया प्रभारी अरविन्द तिवारी ने दी पुरी शंकराचार्यजी के आगामी प्रवास की जानकारी

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

वृंदावन (अमर स्तम्भ)। ऋग्वेदीय पूर्वाम्नाय श्रीगोवर्द्धनमठ पुरीपीठाधीश्वर एवं हिन्दू राष्ट्र प्रणेता अनन्तश्री विभूषित श्रीमज्जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्रीनिश्चलानन्द सरस्वतीजी महाराज अपनी महाकुम्भ परिक्षेत्र प्रयागराज प्रवास पूर्ण कर उत्तरप्रदेश में आगामी राष्ट्रोत्कर्ष अभियान अंतर्गत श्रीधाम वृंदावन पहुंच चुके हैं।‌ इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये श्री सुदर्शन संस्थानम , पुरी शंकराचार्य आश्रम / मीडिया प्रभारी अरविन्द तिवारी ने बताया कि महाराजश्री परंपरागत रूप से होली के पावन अवसर पर श्रीधाम वृंदावन पहुंचते हैं , इस बार पंद्रह मार्च तक वृंदावन में पूज्य शंकराचार्यजी का दर्शन एवं दिव्य वाणी से आध्यात्मिक संदेश श्रवण का लाभ मिल सकेगा। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार यहां 15 मार्च पर्यन्त श्री हरिहर आश्रम , बुर्जा रोड , चैतन्य विहार , फेज – 2 (नया रंगजी मंदिर के निकट) वृंदावन में महाराजश्री के पावन सानिध्य में प्रात:कालीन सत्र में पूर्वान्ह ग्यारह बजे से दर्शन , दीक्षा एवं संगोष्ठी आयोजित है जिसमें उपस्थितजन धर्म , अध्यात्म और राष्ट्र से संबंधित अपनी जिज्ञासाओं का समाधान प्राप्त कर सकेंगे। वहीं उपरोक्त दिवसों को सायंकालीन सत्र में पांच बजे से पुन: दर्शन के साथ आध्यात्मिक संदेश प्राप्त करने का सुअवसर भक्तजनों को सुलभ हो सकेगा। वृंदावन प्रवास की इसी कड़ी में 06 मार्च से 12 मार्च पर्यन्त प्रतिदिन प्रात: साढ़े नौ बजे से श्रीनृत्यगोपाल मंदिर प्रांगण , स्वामीश्री अखण्डानन्द आश्रम , मोतीझील वृंदावन में श्रीमद्भगवद्गीता अध्याय पांच पर पुरी शंकराचार्यजी का विशेष प्रवचन श्रद्धालुओं को सुलभ रहेगा। धर्मसंघ – पीठ परिषद , आदित्यवाहिनी – आनन्दवाहिनी संगठन ने सभी भक्तों एवं श्रद्धालुओं से उक्त अवसर पर पहुंचकर महाराजश्री का दर्शन , श्रवण करने की अपील की है। यहां आयोजित सभी कार्यक्रमों की समाप्ति पश्चात पुरी शंकराचार्यजी राष्ट्र रक्षा अभियान के अगले चरण के लिये प्रस्थान करेंगे।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads