AMARSTAMBH

मुकदमा बापस न लेने पर घर में घुस कर मार पीट, गर्दन दबाई।

अमर स्तम्भ संवाददाता की खास रिपोर्ट एटा

एटा/जलेसर-जनपद न्यायालय में  चल रहे मुकदमा को वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा था। दबेग आरोपियों ने भरपूर दिखाई दबंगाई।  राजेन्द्र सिंह पुत्र  सोवरन सिंह निवासी ग्राम मुसियार थाना जलेसर  के कथनानुसार  02.03.2025 समय करीब 5.40 बजे शाम को अपने भाई सुरेंद्र सिंह के साथ घर पर बैठा था तभी राजेन्द्र उर्फ राजू व पुनीत कुमार, पुष्पेंद्र कुमार पुत्रगण गीतम सिंह, राहुल पुत्र यादराम रामसिंह पुत्र जमुनादास वादी के घर में घुस आये। उक्त लोगों ने आते ही वादी व परिजनों से अपने ऊपर चल रहे मुकदमे को वापिस लेने का दबाव बनाया विदित हो कि राजेन्द्र उर्फ राजू के खिलाफ धारा 147,148,323,452,504,506,354 में वर्ष 2018 से वाद मा० न्यायालय एटा में चल रहा है जब वादी व परिजनों ने मुकद्दमा वापिस लेने के लिए इन्कार कर  दिया तो उक्त सभी लोगों  ने वादी व परिजनों पर लाठी डंडों से लैस होकर हमला कर दिया। वादी  को राजेन्द्र उर्फ राजू, पुनीत  पुत्र गीतम ने पकड़ लिया व जान से मारने की नीयत से गर्दन पकड़ कर दबा दी व अन्य ने वादी  को लाठी डंडों से मारा पीटा व घर पर पथराव किया।  उक्त सभी ने घर में घुसकर सभी परिजनों को मारा पीटा बमुश्किल वादी  ने अपनी जान बचाई और  डायल 112 व थाना जलेसर पर भी कॉल कर सूचना दी। डायल 112 ने आकर परिजनों को बचाया। पुलिस की गाड़ी आता देख उक्त सभी  लोग मौके से भाग गये। यदि पुलिस नहीं आती तो उक्त सभी लोग  वादी  को जान से मार देते।  मार पीट के कारण वादी शरीर में अंदरूनी चोटें लगी हैं। उक्त लोग धमकी देकर गये है तुझे व तेरे परिजनों को जान से मार देंगे। 

*वादी ने पुलिस अधीक्षक से लगायी प्राथमिकी लिखाने की गुहार।*

राजेंद्र राजपूत  ने पुलिस कप्तान को शिकायत पत्र देकर  थाना कोतवाली जलेसर पर उक्त लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दंडात्मक कार्यवाही करने हेतु  निर्देशित करने का आग्रह किया है। 

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads