AMARSTAMBH

मुख्य विकास अधिकारी एटा ने वाटरशेड विकास यात्रा के प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना


अमर स्तम्भ संवाददाता की खास रिपोर्ट

एटा – दिनांक 28/02/2025 को कृषि विभाग की भूमि संरक्षण इकाई एटा की ओर से संचालित वाटरशेड विकास घटक प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2.0 के प्रचार प्रसार हेतु वाटर शेड यात्रा अभियान के तहत प्रचार वाहन को डॉ नागेन्द्र नारायण मिश्र मुख्य विकास अधिकारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर माइक्रो वाटरशेड वरना एवं कसेला के लिए रवाना किया। इस दौरान अनूप कुमार भूमि संरक्षण अधिकारी एटा,

राधा कृष्ण वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप ए , इंद्रपाल सिंह, रामवीर सिंह सेंगर, डॉ धर्मेंद्र कुमार, वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप बी एवं अन्य क्षेत्रीय कर्मचारी गण उपस्थित रहे। विकास खंड जैथरा के माइक्रो वाटर शेड वरना में मुख्य अतिथि श्रीमती प्रभा ग्राम प्रधान वरना, अमित कुमार चौरसिया, वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप ए कार्यालय जिला कृषि अधिकारी एटा एवं आशुतोष कुमार अध्यक्ष मृदा परीक्षण प्रयोगशाला एटा , सत्य प्रकाश लेखपाल की उपस्थिति में वाटरशेड यात्रा कार्यक्रम के भूमि पूजन, जल कलश यात्रा, प्रभात फेरी, वृक्षारोपण, श्रमदान एवं स्कूली छात्र एवं छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया एवं प्रगतिशील किसान व परियोजना क्षेत्र में जल संरक्षण के अच्छे कार्य करने वाले कृषकों को प्रशस्ति पत्र वितरित किए गए। इसके उपरांत माइक्रो वाटरशेड कसेला में मुख्य अतिथि रीतेश कुमार ग्राम प्रधान कसेला की उपस्थिति में वृक्षारोपण ,श्रम दान,तालाब का लोकार्पण संगीत कार्यक्रम का आयोजन एवं प्रशस्ति पत्र वितरित किए गए। भूमि संरक्षण अधिकारी एटा द्वारा वृक्षारोपण, भूमि एवं जल संरक्षण का संदेश भी दिया गया तथा वृक्षों को जीवित रखने एवं जल संरक्षण की शपथ दिलायी गयी।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads