AMARSTAMBH

मुस्कुराए कानपुर सामाजिक संगठन ने नई कमेटी का किया गठन 

पप्पू यादव 

कानपुर (अमर स्तम्भ)। कानपुर शहर को खुशहाल स्वरूप देने को प्रयासरत मुस्कुराए कानपुर सामाजिक संगठन ने 2025-26 हेतु अपनी नई कमेटी का गठन किया , जिसमें वरिष्ठ समाजसेवी डॉ उमेश पालीवाल, डॉ इंद्र मोहन रोहतगी, सरदार गुरुशरण सिंह को-चेयरमैन बनाए गए तो वही इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष डॉ अनुराग मेहरोत्रा को मुस्कुराए कानपुर में अध्यक्ष पद और दीपिका श्रीवास्तव को महासचिव पद दिया गया l  मोटिवेशनल एक्सपर्ट डॉ राव विक्रम सिंह, परिवर्तन के  राजेश ग्रोवर एवं नेत्र विशेषज्ञ डॉ सोनिया दमेंले सह अध्यक्ष के रूप में एवं डॉ कविता अरोड़ा चीफ कोऑर्डिनेटर और सीमा निगम कोषाध्यक्ष के रूप में नामित हुई l

संस्थापक डॉ सुधांशु राय ने बताया कि मुस्कुराए कानपुर संस्था में समाज के लगभग हर क्षेत्र के 100 से अधिक व्यक्ति अपनी संस्थाओं के साथ सम्मिलित है और इस वर्ष हैप्पीनेस सेंटर, हैप्पीनेस स्कूल, पर्यटन एवं महिला सशक्तिकरण पर विशेष रूप से कार्य किया जाना है l सामाजिक संस्थाओं को संयुक्त रूप से कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया जाएगा l महिला सशक्तिकरण पर कल्याणी प्रोजेक्ट के अंतर्गत 9 विभिन्न क्षेत्र में कार्य किया जाएगा lमुख्य सलाहकार रिटायर्ड कर्नल जाहिद सिद्दीकी, संरक्षक पंकज श्रीवास्तव, वंदना निगम, डॉ कामायनी शर्मा एवं सिमरनजीत सिंह ने सभी पदाधिकारी को शुभकामनाएं दी l

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads