AMARSTAMBH

मैं बहुत मुश्किल से इस कारवां को इस स्थिति तक लाया हूं। यदि मेरे लोग, मेरे सेनापति इस कारवां को आगे नहीं ले जा सकें, तो पीछे भी मत जाने देना बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी के सपने को साकार करेगा पी डी ए एसोसिएशन उत्तर प्रदेश :+ अशोक यादव संयोजक

संविधान निर्माता महामानव डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती को पी डी ए एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के संयोजक अशोक यादव ने संगठन के पदाधिकारी के साथ दो दर्जन से ज्यादा जगह पर जाकर बाबा साहब की प्रतिमा में माल्यार्पण किया तथा शोभा यात्रा में शामिल हुए
अशोक यादव बाबा साहब की जयंती के अवसर पर संबोधित करते हुए बोले कि बाबा साहब ने समता मूलक समाज बनाने में सबसे ज्यादा महत्व शिक्षा को दिया उन्होंने बोला कि शिक्षित बनो, संगठित रहो, संघर्ष करो यही नारा बाबा साहब ने दिया कड़ी मेहनत के बात भारत का संविधान दिया जिस पर आज भी हमारा देश चल रहा ऐसे महामानव को कोटि कोटि प्रणाम नमन है बाबा साहब का सपना था कि देश के विकास के लिए नौजवानों को आगे आना चाहियें। बुद्धि का विकास मानव के अस्तित्व का अंतिम लक्ष्य होना चाहिए।छीने हुए अधिकार भीख में नहीं मिलते, अधिकार वसूल करना होता है। इसीलिए आपको अपने अधिकारों की लड़ाई के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए पी डी ए एसोसिएशन उत्तर प्रदेश आपके साथ आपकी लड़ाई में खड़ी है
इस अवसर पर शिशुपाल सिंह ने बोला कि पी डी ए एसोसिएशन बाबा साहब के सिद्धांतों को आगे बढ़ाने में आपके बीच खड़ा है
पूर्व प्रधान रामचन्द्र सिंह ने बताया कि डॉ भीमराव अंबेडकर साहब देश के कोहिनूर थे उनके पदचिन्हों में चलके मानव निश्चित प्रगति कर पाएगा
पी डी ए एसोसिएशन ने बाबा साहब की जयंती के अवसर कर मदारपुर, नाहरपुर, रानियां, श्योंडा,अकबरपुर, बिवाइन,सहित दो दर्जन से ज्यादा गांवों में जाकर बाबा साहब की प्रतिमा में माल्यार्पण किया तथा मिष्ठान का वितरण करवाया
इस दौरान रामचंद्र सिंह पूर्व प्रधान, ए के सिंह, सरनाम सिंह मजदूर सभा,अनुज यादव महासचिव मजदूर सभा,रोहित यादव, सजन यादव प्रधान,राम किशोर गौतम, खुशीलाल कमल, महेंद्र गौतम,संजय यादव, प्रदीप यादव,अशोक मास्टर,पूजा देवी, धर्मेंद्र बीडीसी,सुमन, नीलम,मनोज, छंगा, रामजी सहित सैंकड़ों लोग उपस्थित रहे
Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads