AMARSTAMBH

मॉडल स्कूल सिहारी में मनाया गया वार्षिकोत्सव

(परिषद के बच्चे भी किसी प्राइवेट स्कूल से कम नहीं)

महेश प्रताप सिंह 

कानपुर (अमर स्तम्भ)। कानपुर के मॉडल स्कूल सिहारी विकासखंड घाटमपुर में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ आयुर्वेदिक राजकीय चिकित्सालय की डॉक्टर संध्या सिंह तथा दिव्या मिश्रा द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया । कार्यक्रम में आए हुए सम्मानित अतिथिगणों का स्वागत माल्यार्पण तथा बैज अलंकरण करके किया गया और सभी को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। कार्यक्रम का कुशल व सफल संचालन कक्षा 3 की छात्रा कुमारी शीतल द्वारा किया गया । छात्र-छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना हे शारदे मां, कक्षा एक के नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा छोटा बच्चा जान के हमको ना आंख दिखाना रे अपने अभिभावकों को समर्पित कार्यक्रम पापा मेरे पापा नानी तेरी मोरनी को मोर ले गए , आई लव माई इंडिया, स्कूल चले हम की प्रस्तुति दी। आज के दौर में मोबाइल और इंटरनेट के प्रति बच्चों का बढ़ता रुझान और उसे पर दुरुपयोग से प्रेरित एक कार्यक्रम यादों की बारात की भव्य प्रस्तुति ने उपस्थित सभी लोगों को अपने यादों के बचपन की गलियांरो में जाने को विवश कर दिया । विद्यालय के प्रत्येक कक्षा के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों रितिका, नित्या,शीतल, हर्षिता तथा जिया को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में खण्ड शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र कुमार कुशवाहा ने बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए मन लगाकर पढ़ने और जीवन में आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया साथ ही शासन स्तर पर विद्यालय में जल्द ही टाईलीकरण करने का भी आश्वासन दिया । विद्यालय की प्रधानाध्यापिका रत्ना यादव ने कहा कि हमारे विद्यालय के बच्चे किसी प्राइवेट स्कूल के बच्चों से कम नहीं हैं । हमारा सदैव यही प्रयास रहता है कि मेरे विद्यालय के बच्चे हर क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर आगे आएं । कार्यक्रम में एआरपी आलोक कुमार शर्मा, दिव्या मिश्रा तथा एआरपी मनोज कुमार यादव,विद्यालय प्रबंध समिति की अध्यक्ष श्रीमती रेणु, उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार सहित अन्य सदस्यगण,अध्ययनरत छात्र छात्राओं के अभिभावक, सभासद सत्यम चौहान सभासद विजय कुमार वाल्मीकि, विद्यालय के पुरातन छात्र डॉक्टर  विनोद कुमार चौहान पालीवाल डायग्नोस्टिक सेंटर घाटमपुर, विमल शंकर पांडेय,विमल स्टूडियो , विद्यालय की पूर्व छात्र कुमारी यांशी, अनूप कुमार गुप्ता, सोनी, सुनीता स्थानीय सदस्य तथा विद्यालय का समस्त स्टाफ हेमलता सचान,मोहम्मद कलीम, मोहम्मद तारिक, अंकित मेहरा, रेखा यादव, पूजा गुप्ता, अनिल कुमार, नीलम देवी, मिथिलेश कुमारी उपस्थित रहे।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads