रवेन्द्र जादौन की खास रिपोर्ट
एटा/जलेसर ~ तहसील मुख्यालय पर तहसीलदार कार्यालय में कागजी कार्य के लिए गए युवक की मोटरसाइकिल अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई। गत दिवस मोहल्ला पंसारियन से भी एक मोटरसाइकिल चोरी हुई थी।
घटनाक्रम के अनुसार ग्राम नगला जीवाराम निवासी लोकेश पुत्र महेश चंद्र अपनी मोटरसाइकिल लेकर तहसीलदार कार्यालय में निजी कार्य हेतु आए थे। तहसीलदार कार्यालय के सामने मोटरसाइकिल खड़ी कर वह कार्यालय में गये। लगभग 15 मिनट बाद वापस लोटे तो उनकी मोटरसाइकिल अपाचे सफेद कलर नंबर यू पी 82 ए.एम 5397 गायब थी। घटना के संबंध में पहले 112 को सूचित किया।बाद में थाने जाकर प्राथमिकी हेतु तहरीर दी गई है। इसी क्रम में गत दिवस मोहल्ला पंसारियन निवासी रंजन गुप्ता अपने घर दुकान से आए थे। घर में खाना खाकर वापस बाहर आए जब तक उनकी मोटरसाइकिल चोरी हो गई थी।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एक माह पूर्व थाना कोतवाली पुलिस द्वारा वाहन चोरों के खिलाफ की गई कार्यवाही के उपरांत बाइक चोरी का मामला कुछ थम सा गया था लेकिन लगातार 2 दिन में हुई दो बाइक चोरी से बाइक स्वामियों में डर का माहौल उत्पन्न हो रहा है।पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी की घटना की गहनता से जांच शुरु कर दी है।