महेश प्रताप सिंह
कानपुर (अमर स्तम्भ)। मंगलवार को पुलिस उपायुक्त पश्चिम दिनेश त्रिपाठी ने रावतपुर क्षेत्र अंतर्गत कर्बला से निकाले जाने वाले मोहर्रम जुलूस के शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण एवं सुरक्षित आयोजन हेतु स्थलीय निरीक्षण किया। डीसीपी पश्चिम ने निरीक्षण के दौरान जुलूस मार्ग पर आवश्यक सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।
ताजियादारों एवं आयोजकों से संवाद
निरीक्षण के दौरान महोदय द्वारा ताजियादारों एवं आयोजकों से संवाद स्थापित कर यह अपील की गई कि सभी झंडों की ऊँचाई निर्धारित सीमा के अनुरूप रखी जाए, जिससे बिजली के तारों आदि से किसी प्रकार की दुर्घटना की संभावना न रहे।
सामाजिक सौहार्द बनाए रखने की अपील
महोदय द्वारा आयोजकों से अनुरोध किया कि मोहर्रम पर्व के दौरान आपसी समन्वय बनाए रखें एवं सामाजिक सौहार्द को प्रोत्साहित करें। साथ ही, उन्होंने असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखने तथा उनके विरुद्ध त्वरित विधिक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।
अफवाहों से बचने की सलाह
स्थानीय नागरिकों व धार्मिक आयोजकों से यह भी आग्रह किया गया कि किसी भी प्रकार की अफवाह या भ्रामक सूचना की पुष्टि किए बिना उसे न फैलाएं तथा किसी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें।
तकनीकी निगरानी और नियंत्रण कक्ष की सक्रियता
महोदय द्वारा संबंधित पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जुलूस मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरों की नियमित निगरानी की जाए, ड्रोन कैमरों का समुचित उपयोग सुनिश्चित हो तथा नियंत्रण कक्ष से लगातार सम्पर्क बनाए रखा जाए, जिससे किसी भी स्थिति में त्वरित कार्रवाई संभव हो सके।