AMARSTAMBH

यज्ञ स्थल मे सत्संग भवन निर्माण का मंत्री टंकराम वर्मा ने किया भूमि पूजन

राघवेंद्र सिंह बलौदाबाजार/दैनिक अमर स्तंम्भ

जिला मुख्यालय के हृदय स्थल दशहरा मैदान के समीप यज्ञ स्थल मे धर्म रक्षार्थ यज्ञ एवं जनसेवा समिति के सदस्यों की बहुप्रतीक्षित मांग को पूर्ण करते हुए बलौदाबाजार विधायक एवं केबिनेट मंत्री छत्तीसगढ़ शासन टंकराम वर्मा ने सत्संग भवन निर्माण कराने का आश्वासन दिया था जिसे उन्होंने पूरा करते हुए निर्माण कार्य प्रारंभ करवाया जिसका भूमिपूजन 6 जून शुक्रवार को उनके द्वारा सम्पन्न हुआ इस अवसर पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल पूर्व विधायक भाटापारा शिवरतन शर्मा एवं बलौदाबाजार नगरपालिका अध्यक्ष अशोक जैन शामिल हुए। कार्यक्रम मे आए अतिथियों का स्वागत अभिनंदन यज्ञ समिति के सदस्यों द्वारा श्रीफल श्री रामनामी पट्टिका पुष्प गुच्छ भेंटकर किया गया।यज्ञ समिति के संरक्षक एवं धर्माचार्य पं.द्वारिका प्रसाद शास्त्री ने भूमिपूजन विधि संरक्षक एवं यजमान अशोक कुमार तिवारी श्रीमती कमला देवी तिवारी से सम्पन्न कराई जिसमें संरक्षक श्यामसुंदर केशरवानी प्रमोद शुक्ला सचिव सपन केशरवानी कोषाध्यक्ष लक्षमेंद्र अग्रवाल व्यवस्थापक शिवप्रकाश तिवारी सदस्यगण अभिषेक तिवारी, हेमन्त वर्मा, वासुदेव ठाकुर, गजेंद्र देवांगन, आयुष बरनवाल, नवनीत अग्रवाल, गार्गीशंकर बाजपेयी, दीप बाजपेयी, महेश ठाकुर, विनय गुप्ता, कृष्णानंद अग्रवाल, सुंदर साहू, नीलम दीक्षित, योगेश शुक्ला पीयूष मिश्रा, अरविंद मिश्रा,श्याम शुक्ला अध्यक्ष ब्राह्मण समाज ,खोडष राम कश्यप केंद्रीय अध्यक्ष क्षत्रिय मनवा कुर्मी समाज, टेशुलाल धुरंधर अध्यक्ष भारतमाता सेवा ट्रष्ट, सोनचंद स्मृति फाउंडेशन के संयोजक पुष्पराज वर्मा, भारतीय जनता पार्टी के विजय केशरवानी योगेश अग्रवाल संकेत शुक्ला चित्तावर जायसवाल रवि वर्मा हरिशचंद्र वर्मा गणेश जायसवाल धीरज बाजपेयी, राकेश ध्रुव नीलम सोनी सुनीता वर्मा सरिता मार्के विहिप बजरंग दल सदस्य दिनेश यादव खिलावन पटेल दिपेश पंजवानी भूपेंद्र यादव दुर्गेश साहू आदि बड़ी संख्या मे नागरिक एवं वरिष्ठ जन उपस्थित रहे। यज्ञ स्थल मे हो रहे निर्माण कार्य को लेकर यज्ञ समिति के सदस्यों तथा धर्मप्रेमियों मे खासा उत्साह है समिति के सदस्य अभिषेक तिवारी ने अवगत कराया कि यज्ञ स्थल पर विगत पाँच वर्षों से नगरवासियों, राइस मिलर्स और व्यापारियों के उदार सहयोग से ग्यारह दिवसीय महायज्ञ का गरिमामय आयोजन किया जाता रहा है। इसमें स्थानीय के साथ-साथ राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार भी अपनी कला का प्रदर्शन करते हैं। यज्ञ मंडप का निर्माण समिति के सौजन्य से हुआ है। यज्ञ समिति के सदस्यों द्वारा कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा जी के समक्ष सत्संग भवन की चिरलंबित आवश्यकता रखी गई थी, जिसकी पूर्ति आज हो रही है। भविष्य में धार्मिक कर्मकांड अनुष्ठान इत्यादि संपन्न कराने वालों की सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए यज्ञ स्थल को सर्वसुविधायुक्त सुंदर और हरा-भरा स्वरूप प्रदान करने की योजना है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads