

अमर स्तम्भ संवाददाता की खास रिपोर्ट
एटा/जलेसर- यातायात को सुलभ बनाने व दुपहिया वाहनों के सवारों की सुरक्षा हेतु चलाये जा रहे वाहनों की चैकिंग से दुपहिया वाहन चालकों में हडकम्प मच गया है। जलेसर कोतवाली पुलिस द्वारा आगरा चौराहे पर पुलिस प्रभारी सुनील कुमार राघव मस्तिष्क दल बल के वाहन चैकिंग करते नजर आये। संदिग्ध वाहन चालकों की तलाशी के साथ साथ क्षमता से अधिक सवारी पाते ही जुर्माना वसूलने व यातायात नियमों के उल्लंघन करने वालों का आन-लाइन चालान काटने का क्रम देर शाम तक अनवरत जारी रहा। देर शाम तक कोतवाल सुधीर कुमार राघव ने 70 डिजिटल चालान काट कर सरकारी राजस्व कोष की धनराशि में वृद्धि की है। सुधीर कुमार राघव ने वाहन चालकों को निर्देशित करते हुए शराब पीकर वाहन चलाने पर कठोर कार्यवाही करने के बारे में समझाया और कहा कि यातायात के नियमों का अनुपालन अवश्य करें। अपने परिवार की सुरक्षा एवं संरक्षा हेतु सुरक्षित होकर ही वाहन चलायें। ड्रिक एंड ड्राइव पूर्णतया प्रतिबंधित कर दिया गया है। अतः शराब पीकर वाहन न चलाने की भी सलाह दी है।