AMARSTAMBH

यातायात पुलिस कर्मियों को बांटे गए 300 ट्रैफिक जैकेट

महेश प्रताप सिंह (ब्यूरो चीफ/डिजिटल हेड)
कानपुर (अमर स्तम्भ)।
महाकुंभ की तैयारी को ध्यान में रखते हुए शुक्रवार को पुलिस कार्यालय परिसर में एक विशेष आयोजन किया गया । इस अवसर पर पुलिस आयुक्त अखिल कुमार और पुलिस उपायुक्त यातायात रवीन्द्र कुमार की उपस्थिति में बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपनी कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) पहल के तहत यातायात पुलिस कर्मियों को 300 ट्रैफिक जैकेट वितरित किए। इस आयोजन में बैंक ऑफ बड़ौदा के चीफ मैनेजर सिविल लाइन नरेंद्र कुमार मेहता, चीफ मैनेजर गुमटी शिशांत कुमार, यातायात निरीक्षक और अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। यह पहल यातायात पुलिस कर्मियों की सुरक्षा और कार्यक्षमता को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads