
अमर स्तम्भ संवाददाता की खास रिपोर्ट एटा
एटा/जलेसर- यातायात को सुलभ बनाने व दुपहिया वाहनों के सवारों को यातायात का पाठ पढ़ने हेतु पुलिस प्रभारी सुनील कुमार राघव ने कमर कस ली है। नगर के हर तिराहे और चौराहों पर स्वयं कमान संभाल कर दुपहिया की चैकिंग करते नजर आ रहे हैं। क्षमता से अधिक सवारी, शराब पीकर मोटरसाइकिल चलाने वाले, नाबालिग मोटरसाइकिल सवारी का तुरंत चालान काटने वाले सुधीर कुमार राघव ने तहलका मचा दिया है। वैसे तो हर वर्ष मार्च के महीने में चालान काटने की परंपरा पुरानी है। लेकिन यातायात व्यवस्था पर पुलिस सख्त होकर आगामी त्यौहार होली पर यातायात व्यवस्था के साथ साथ सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से पुलिस प्रशासन की चुस्त दुरुस्त कार्यवाही का श्रेय कोतवाली पुलिस प्रभारी को दिया जाना अतिशयोक्ति नहीं होगी। जब से सुधीर राघव ने जलेसर कोतवाली का चार्ज लिया है। पुलिस प्रशासन की चुस्त दुरुस्त कार्यवाही में भरपूर बदलाव देखने को मिल रहा है। जुआ,सट्टा,चोरी, छिनैती व सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर हुडदंग मचाने वाले शराबियों की हिम्मत जबाब देने लगी है। जहां चार लोग एकत्रित होते हैं वही तेज तर्रार पुलिस प्रभारी सुनील कुमार राघव कोई चर्चा जरूर होती है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी क्षेत्रिय पुलिस की वाहनों वाही सुनने को मिल रही है। कुछ एक घटनाक्रम को छोड़ कर सभी घटनाओं का सफलता पूर्वक अनावरण सुधीर कुमार राघव ने अथक प्रयासों से कर दिखाया है। नगर के हर तिराहे और चौराहे पर पुलिस प्रभारी नजर आ जाते है। वाहन चैकिंग करते समय किसी प्रकार के समझौते की गुजारिश स व गुंजाइश का प्रयास असफल रहता है। लोग पुलिस प्रभारी की सख्ती के कायल दिखायी दे रहे हैं।