AMARSTAMBH

यात्रा मार्ग से अतिक्रमण हटाने के लिए व्यापार मंडल ने की अपील 

अमर स्तम्भ संवाददाता की खास रिपोर्ट

एटा/जलेसर  – महाशिवरात्रि के पावन  पर्व पर कावड़ यात्रा मार्ग के अंतर्गत आने वाले बाजारों में अतिक्रमण का जाल बिछा हुआ है जिसके चलते यात्रा मार्ग पर  काबड यात्रियों को  भारी असुविधा उठानी पड़ रही है। पुलिस प्रशासन के आवाहन के उपरांत उद्योग व्यापार मंडल के नेताओं ने व्यापारियों से आवाहन किया है कि वह कावड़ यात्रा मार्ग से अतिक्रमण को तत्काल हटा ले। अतिक्रमण होने की स्थिति में यदि पुलिस एवं प्रशासन के द्वारा कोई व्यापारियों के विरुद्ध कार्यवाही की जा सकती है तो व्यापारी स्वयं जिम्मेदार होंगे । व्यापार मंडल इस संबंध में व्यापारियों के साथ नहीं होगा ।

व्यापारियों से आग्रह करने वालों में अध्यक्ष विशन वार्ष्णेय, कपिल देव वार्ष्णेय , गौरव वार्ष्णेय, उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के अध्यक्ष मनोज बजरंगी, लोकेश वर्मा आदि प्रमुख थे।

महाशिवरात्रि पर्व पर चिंता हरण पर होगा शिव विवाह का आयोजन 

महाशिवरात्रि पर्व पर नगर के प्रमुख महादेव मंदिर चिंता हरण सत्संग भवन पर शिव विवाह का आयोजन किया जाएगा । आयोजक महाकाल सेवा समिति के अनुसार शिव विवाह के आयोजन में ठाकुरदास पालीवाल एवं पंडित देवेश तिवारी के द्वारा आयोजन कराया जाएगा। उन्होंने सभी भक्तजनों से समय से उपस्थित होने का आवाहन किया है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads