महेश प्रताप सिंह
कानपुर (अमर स्तम्भ)। बुधवार को जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी विनय उत्तम द्वारा अवगत कराया गया कि उत्तर प्रदेश सरकार के 08 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य मे आज उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के कर कमलों द्वारा चन्द्रशेषर आजाद कृषि विश्वविद्यालय, कानपुर मे दो दिव्यांगजन को मोटराइज्ड ट्रायसाकिल तथा दो दिव्यांगजन को यू०डी०आई०डी० तथा नवीन सभागार सरसैयाघाट परिसर मे विधायक गोविन्द नगर सुरेन्द्र मैथानी, विधायिका कल्याणपुर नीलिमा कटियार, एवं विधायिका घाटमपुर सरोज कुरील के कर कमलों द्वारा 04 दिव्यांगजन को मोटराइज्ड ट्रायसाकिल, 11 दिव्यांग बच्चों को शैक्षणिक उपकरण वितरण किया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी कानपुर नगर, मुख्य विकास अधिकारी कानपुर नगर, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला प्रोवेशन अधिकारी विकलांग एसोसिएशन के वीरेंद्र कुमार आदि मौके पर उपस्थित थे।