आजमगढ़(अमर स्तम्भ) । रविवार सांय साढ़े चार बजे दीदारगंज थाना परिसर में रमजान, होली, ईद के पर्व को शांतिपूर्ण ढ़ंग से मनाने को लेकर थाना क्षेत्र के ग्राम प्रधानों क्षेत्र पंचायत सदस्यों, सम्भ्रांत लोगों की गरिमामई उपस्थिती में दीदारगंज थानाध्यक्ष निरीक्षक राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आहुत की गई। जिसके मुख्य अतिथि पुलिस उपाधीक्षक फूलपुर अनिल कुमार वर्मा थे। मुख्य अतिथि नें बारी बारी से लोगों से बात की और कहा कि आप सभी लोग रमजान, होली, और ईद के पर्व को शांति और सौहार्दपूर्ण ढ़ंग से मनाए अगर कहीं कोई समस्या हो तो पुलिस को तत्काल सूचित करें। किसी को अगर रंग से परहेज हो तो होली के दिन घरों से न निकले। इस अवसर पर एसएसआई अनिल कुमार सिंह, एसआई नागेंद्र पांडेय, एसआई करमुल्ला अली, एसआई विनोद कुमार यादव, एसआई रमेश यादव, एसआई सुरेंद्र यादव, बृजेश पाठक, विजय बहादुर यादव, अमित यादव, महेंद्र मौर्य, नसीम कुरैशी, साबिर हुसेन, राहुल यादव, रईस अहमद, छविराम यादव, मनीष सिंह बंटी, हौशिला राजभर, राम अशीष यादव, भोनू प्रधान, घनश्याम ऊर्फ दिनेश, प्रदीप कुमार आदि लोग उपस्थित थे।

Post Views: 30