
रवेन्द्र जादौन की खास रिपोर्ट एटा
एटा/जलेसर – राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, जलेसर, में उच्चीकृत बहुउद्देशीय व्यायामशाला का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो o (डॉo) आर के गोस्वामी ने फीता काट कर किया। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि व्यायाम शाला से छात्र-छात्राओं को शारीरिक और मानसिक लाभ मिलेगा। छात्र-छात्राएं शिक्षा सत्र के उपरांत एवं उससे पहले व्यायाम शाला का लाभ उठा सकते हैं।
क्रीड़ा प्रभारी डॉo विजय सिंह चौधरी ने बताया कि यह व्यायामशाला अत्याधुनिक उपकरणों से युक्त है तथा महाविद्यालय के छात्र छात्राओं के लिए अतिरिक्त समय में भी उपलब्ध रहेगी।
इस मौके पर महाविद्यालय प्राचार्य प्रोo (डॉo) आर के गोस्वामी एवं प्राध्यापक डॉo विजय सिंह चौधरी, डॉo अनिल कुमार, डॉ० दीपांकर, डॉ० रवींद्र सिंह, डॉo दिनेश, डॉo प्रेम सागर, अजय प्रताप, राजवीर, रामजी, योगेश एवं महाविद्यालय के समस्त कर्मचारीगण एवं स्वयंसेवक उपस्थित रहे।