AMARSTAMBH

राजस्व रिकॉर्ड में ऑनलाइन नहीं चढ़ने पर तहसील कार्यालय के सामने बैठेंगे किसान सहित परिवार

सुहेला कांड के बाद अब पलारी कांड भी शुरुआत में

राजस्व मंत्री के जिले में तहसीलदारों का जमकर बोलबाला

राघवेंद्र सिंह
बलौदाबाजार/दैनिक अमर स्तंम्भ

बलौदाबाजार भाटापारा जिले में राजस्व रिकॉर्ड की ऑनलाइन नक्शा खसरा में नहीं दिखाने से परेशान होकर किस ने तहसीलदार पर देरी करने का आरोप लगाते हुए बताया कि मै निर्मला बाई पिता सियालाल, शर्मिला बाई पिता सियालाल, बुद्धाबाई पिता सियालाल जाति सतनामी कास्तकार ग्राम तेलासी प०ह०न0-14 रा०नि०म० गिधपुरी तहसील पलारी जिला बलौदा बाजार भाटापारा छ०ग० के नाम से ग्राम तेलासी में खसरा नंबर 888/1 रकबा 0.570 हे० भूमि निर्मला के नाम पर तथा खसरा नंबर 888/7 रकबा 0.570 हे० भूमि बुद्धाबाई के नाम पर तथा खसरा नंबर 888/8 रकबा 0.570 हे० भूमि तहसीलदार पलारी के राजस्व प्रकरण कमांक 201908211700001/27 वर्ष 2017-18 में पारित आदेश दिनांक 03/03/2023 के अनुसार रिकार्ड दुरुस्त किया गया है परंतु आनलाईन बी। खसरा एवं नक्शा में दर्ज नहीं किया गया है जिससे अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है नायब तहसीलदार पलारी चुम्मनलाल ध्रुव को आवेदन दिये करीब 05-06 माह हो चुका है आज कल आनलाईन करवाता हूं करके आज पर्यन्त तक नहीं किया गया है तथा हल्का पटवारी के पास भेज दिया हूं आनलाईन करके नायब तहसीलदार द्वारा बोला गया और हल्का पटवारी 14 खम्हन मांझी तेलासी का पटबारी है जो बोलता है कि आनलाईन से हटाने का नायब तहसीलदार हटा दिया है अब आनलाईन नहीं हो पायेगा हम लोग पटवारी एवं नायब तहसीलदार का आदेश दिनांक 03/03/2023 से पटवारी एवं नायब तहसीलदार के चक्कर लगभग 02 साल से काट रहे है परंतु हमारे नाम में ऋण पुस्तिका में दर्ज भूमि की आनलाईन बी। खसरा नक्शा नहीं निकल रहा है नायब तहसीलदार एवं हल्का पटवारी का चक्कर काटते काटते हम लोग बहुत परेशान हो गये है इस कारण से तथा अभी आनलाईन किसान पंजीयन हो रहा है जो शाकसीय कार्य है और किसानों के लिए अनिवार्य है परंतु आनलाईन नहीं होने से हम लोगों का जीवन खराब हो रहा है इस कारण से अति दुखी एवं सुब्द होकर आज दिनांक 01/4/2025 से जबतक आनलाईन बी। खसरा एवं नक्शा सुधार नहीं होता है तब तक अनुविभागीय राजस्व न्यायालय पलारी एवं तहसील कार्यालय पलारी के न्यायालय परिसर में हम लोग परिवार संहित बैठेंगे जभी आनलाईन होगा तभी वहां से जायेंगे इस दर्मियान अगर किसी कारणवश हम लोगों या हमारे परिवार के किसी भी सदस्यों की मृत्यु या अन्य घटना होती है तो इसकी संपूर्ण जवाबदारी नायब तहसीलदार पलारी एवं शासन प्रशासन की होगी। अब देखने वाली बात यहां होगी कि किसान पूरा परिवार सहित क्या तहसील कार्यालय के सामने बैठेंगे या फिर जिलाधीश तहसीलदार के खिलाफ किसी भी तरह का एक्शन लेते हैं खबर बाकी है वह अगले अंक में प्रशासन का बयान लेकर के खबर पुनः प्रकाशन करेगी….

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads