
बलौदाबाजार से राघवेंद्र सिंह की रिपोर्ट,,,,
बलौदाबाजार घटना के जेल यात्री भुनेश्वर सिंह डहरिया ने किए मुलाकात
आज आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री प्रदेश प्रभारी राज्य सभा सांसद डॉ संदीप पाठक जी एक दिवासी छत्तीसगढ़ दौरे पर, नवा रायपुर स्थित सर्किट हाउस में प्रदेश अध्यक्ष गोपाल साहू के नेतृत्व में प्रदेश व जिला पदाधिकारी के साथ मिलकर प्रदेश और जिला संगठन को विस्तारित कर संगठन को मजबूत करने तथा प्रदेश में लोगों के साथ हो रहे अत्याचार के खिलाफ धरातल स्तर पर लड़ाई लड़कर लोगों का अधिकार दिलाने के लिए संघर्ष करते रहेंगे, इस दौरान छत्तीसगढ़ में सतनामी समाज के ऊपर हो रहे लगातार अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाने वाले आप नेता पूर्व जिला अध्यक्ष यूथ भुनेश्वर सिंह डहरिया के ऊपर 10 जून के बलौदा बाजार में हुई घटना में हिंसा भड़काने का आरोप लगा था आरोप लगने पर भुनेश्वर सिंह द्वारा आत्म समर्पण किया गया था जिन पर कारवाई कर जेल भेज दिया गया था जिसमें माननीय न्यायालय द्वारा 21 मई 2025 को जमानत दिया गया, जमानत मिलने के बाद भुनेश्वर डहरिया लगातार जन संपर्क और पार्टी के हर गतिविधि में अग्रणी रूप से काम कर रहे हैं, आज न्यू सर्किट हाउस नवा रायपुर में राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रदेश प्रभारी राज्यसभा सांसद संदीप पाठक द्वारा भुनेश्वर सिंह डहरिया से मुलाकात दौरान उनके साथ हुए आप बीती से अवगत होकर, लगातार छत्तीसगढ़ के जनता के लिए संघर्ष करने की बात बोलकर हौसला बढ़ाये, इस दौरान मुख्य रूप से बलौदा बाजार के जिला अध्यक्ष जगन्नाथ महिलांग, जिला संगठन मंत्री दिलीप फेकर और अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे।