AMARSTAMBH

राशन डीलरों की बेईमानी उजागर करने पहुँचे पत्रकारों से बदसलूकी, धमकी देने वालों पर दर्ज हुआ मुकदमा

जयपुर, 4 जून 2025
राजधानी जयपुर से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहाँ ईटीवी नेशनल के रिपोर्टर ज़ाकिर ख़ान को अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए राशन की अनिमियता की पोल खोली। मामला खो नागोरियान इलाके का है, जहाँ एक राशन दुकान पर अनाज वितरण में भारी गड़बड़ी पाई गई। राज्य और केंद्र सरकार द्वारा राशन डीलरों को इलेक्ट्रॉनिक कांटे दिए जाने के बावजूद, संबंधित दुकान पर लोहे की बाल्टी से अनाज तोला जा रहा था, जिससे जनता को कम मात्रा में राशन मिलने की आशंका प्रबल हो गई।

पत्रकार ज़ाकिर ख़ान जब इस अनियमितता का वीडियो बनाने पहुंचे, तो उन्हें दो व्यक्तियों ने रोकने की कोशिश की। पहला व्यक्ति ‘जाहिर नागोरी’ (मोबाइल नंबर: 8005529017) और दूसरा ‘पप्पू हाड़ौती’ (मोबाइल नंबर: 9352747454) ने रिपोर्टर से गाली-गलौज की, मारपीट की धमकी दी और वीडियो बनाने से रोका।

पत्रकारों के साथ इस तरह का व्यवहार मीडिया की स्वतंत्रता पर सवाल उठाता है। ज़ाकिर ख़ान ने इस पूरे घटनाक्रम की शिकायत खो नागोरियान थाने में दर्ज करवा दी है। अब सवाल यह उठता है कि पुलिस प्रशासन ऐसे लोगों पर कब तक कार्रवाई करेगा, जो जनसेवा के नाम पर जनता को ठगते हैं और फिर उनकी पोल खोलने वालों को धमकाते हैं।

मीडिया संगठनों ने घटना की निंदा करते हुए प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग की है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यदि पत्रकारों को इसी तरह डराया-धमकाया गया, तो ईमानदार पत्रकारिता करना मुश्किल हो जाएगा।

यह मामला सिर्फ एक पत्रकार पर हमले का नहीं, बल्कि सच्चाई की आवाज़ को दबाने की कोशिश का प्रतीक बन गया है। प्रशासन की जिम्मेदारी है कि वह पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करे और दोषियों पर सख्त कार्रवाई करे।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads