AMARSTAMBH

राहत कोष फाउंडेशन ने 100 बच्चों को बांटे निःशुल्क स्कूली बेग

ब्यूरो चीफ सुभाष यादव हाथरस

हिन्दी दैनिक अमर स्तंभ

हाथरस /सिकंदराराऊ लक्ष्य शिक्षा एवम् राहत कोष फाउंडेशन हाथरस द्वारा सिकंदराराऊ क्षेत्र के ग्राम उम्मेदपुर में कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम का आयोजन किया गया एवं 100 से अधिक बच्चों को निःशुल्क बैग,किताब ,कॉपी वितरित की गईं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मोनू कुमार उप निरीक्षक चौकी प्रभारी बाजीदपुर द्वारा बच्चों को प्रतियोगी परीक्षा सम्बंधित टिप्स दिए गए
आगे सम्बोधित करते हुए कहा कि जो भी पढ़ो उसे फिर से लिखकर अभ्यास करो ,अपनी निश्चित दिनचर्या बनाओ । अति विशिष्ट अतिथि राजकुमार लोधी ( डिप्टी मैनेजर, एनएचपीसी) द्वारा बच्चों को पढ़ने की प्रेरणा दी । कार्यक्रम का संचालन लक्ष्य जिलाध्यक्ष शेखर राजपूत द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी योगेन्द्र राजपूत द्वारा की गई , इस मौके पर महामंत्री प्रभात वर्मा, कोषाध्यक्ष रामगोपाल वर्मा, संगठन मंत्री हरिओम वर्मा, लक्ष्य स्वयं सेवक गिरीश कुमार बघेल , अर्चित शर्मा, नईम खान , अभिषेक राजपूत, हरवीर राजपूत , मोनू राजपूत , दुर्गेश राजपूत सहित अन्य सभी स्वयं सेवक उपस्थित रहे।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads