AMARSTAMBH

रुचि त्रिवेदी सहित सोलह सदस्यीय परिषद की कार्यकारिणी में मनोनीत किए गए

महेश प्रताप सिंह (ब्यूरो चीफ/डिजिटल हेड)

कानपुर (अमर स्तम्भ)। शुक्रवार को राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की कार्यकारिणी का द्वितीय विस्तार लोक निर्माण विभाग मकराबर्टगंज मन्त्री इं.कोमल सिंह के कैम्प कार्यालय में अध्यक्ष राजा भरत अवस्थी व वरिष्ठ उपाध्यक्ष आर डी सिंह के साथ हुई बैठक में किया गया। जिसमें महिला शिक्षक संघ की अध्यक्ष रुचि त्रिवेदी,लोक निर्माण विभाग के इं.अभिषेक यादव, इं.अजय कुमार व संयुक्त शिक्षा निदेशक के गोविंद कुमार को प्रधान उपाध्यक्ष , डॉ.विवेक वर्मा को जिला प्रवक्ता, प्रावधिक शिक्षा निदेशालय के योगेश शुक्ला,जसीम अहमद फ़ारूखी उर्दू अनुवादक, जितेन्द्र भट्ट कलेक्ट्रेट, इं.सुनील कुमार ,इं.विवेक कुमार शुक्ला ,इं.शैलेन्द्र कुमार जायसवाल लोक निर्माण, मंजूलता पांडेय, साजिद यूसुफ़, रेनू यादव, सोनिया बेसिक शिक्षा, चंद्रा बोनाल बाल विकास पुष्टाहार विभाग को उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads