AMARSTAMBH

रुष्ट अखिल भारतीय लोधी राजपूत कल्याण महासभा ने संभाला मोर्चा*

अमर स्तम्भ संवाददाता की खास रिपोर्ट

एटा /जलेसर-  उपजिलाधिकारी द्वारा होलिका स्थल को लेकर ग्राम प्रधान रामनरेश लोधी राजपूत के साथ किया गयि अभद्रता पूर्ण व्यवहार की मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। गौरतलब हो कि शिकायत पत्र के अनुसार दिंनाक 18 फ़रवरी 2025 को विकास खण्ड जलेसर की ग्राम पंचायत बुधैरा के वर्तमान ग्राम प्रधान रामनरेश लोधी राजपूत के साथ उपजिलाधिकारी जलेसर भावना विमल द्वारा की गयी अभद्रता एवं गाली गलौज का अति शीघ्र संज्ञान लेने के सम्बन्ध में अखिल भारतीय लोधी राजपूत कल्याण महासभा उत्तर प्रदेश ने शिकायत पत्र द्वारा अवगत कराया है कि जनपद एटा की कार्यकारिणी की बैठक हुई जिसमें सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास किया गया। उपजिलाधिकारी जलेसर भावना विमल द्वारा ग्राम बुधैरा के ग्राम प्रधान  रामनरेश लोधी राजपूत के साथ दिनांक 18 फ़रवरी 2025 को गाली देते हुए कहा कि लोधरा तू ही प्रधान है। अभी तेरी होली को फिकवा दूंगी तथा तेरी प्रधानी को दो मिनट में तेरे पिछवाडे में घुसेड दूंगी। महासभा के सुशील कुमार लोधी जिलाध्यक्ष ने आक्रोश जाहिर कर अवगत कराया है कि ऐसे उच्च पद पर बैठे अधिकारी के द्वारा अमर्यादित शब्दों का प्रयोग बहुत ही निन्दनीय है। इससे लोधी राजपूत समाज के लोगों में भारी रोष व्याप्त हैं।लोधी समाज ने उच्च अधिकारीयों सेअतिशीघ्र संज्ञान लेकर उपजिलाधिकारी जलेसर को  पद से हटाने की कार्यवाही करने  व  कार्यालय में  फरियादियों से असम्मानित  शब्दों में  वार्ता करके पर विधिक कार्यवाही करने की अपील की है ।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads