AMARSTAMBH

वंचितों की सेवा में वाइटलकेयर फाउंडेशन का सराहनीय कदम

जयपुर, विद्याधर नगर। वाइटलकेयर फाउंडेशन की ओर से सामाजिक सरोकार निभाते हुए विद्याधर नगर स्थित कच्ची बस्ती में जरूरतमंद परिवारों को राशन सामग्री वितरित की गई। इस दौरान आटा, दाल, चावल, तेल, मसाले आदि आवश्यक वस्तुओं से भरे किट गरीब परिवारों को वितरित किए गए।
फाउंडेशन की ट्रस्टी ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्था का उद्देश्य समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक मदद पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि आगे भी इस प्रकार की सेवाएं जारी रहेंगी। इस मौके पर समाजसेवी विकास शर्मा, संगीता शर्मा सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे। स्थानीय लोगों ने वाइटलकेयर फाउंडेशन के इस प्रयास की सराहना की और आभार जताया।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads