जिला ब्यूरो/ मनोज सिंह
टीकमगढ़ में मंगलवार को स्थानीय महिलाओं ने चकरा तिराहे पर खुल रही वाइन शॉप का विरोध करते हुए कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। महिलाओं का कहना है कि यह पूरी तरह से रिहायशी इलाका है, जहां छोटे-छोटे बच्चे और परिवार रहते हैं। वार्ड नंबर 18 की रहने वाली शोभा विश्वकर्मा ने बताया
कि जहां वाइन शॉप खोली जा रही है, वहां पहले एक होटल था। कुछ दिन पहले ही वहां अचानक वाइन शॉप का बोर्ड लगा दिया गया। शराब की दुकान खुलने से देर रात तक लोगों का आना-जाना बना रहेगा, जिससे मोहल्ले का माहौल खराब होगा और स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
प्रदर्शनकारियों ने जिला प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की और वाइन शॉप का स्थान बदलने की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। विरोध प्रदर्शन में बृजेश यादव, मनोज कुशवाहा, आकाश नायक, कमलेश, विनायक रावत सहित वार्ड के कई निवासी शामिल थे। स्थानीय लोगों का कहना है कि जब तक उनकी मांग नहीं मानी जाएगी, विरोध जारी रहेगा।