महेश प्रताप सिंह
कानपुर ब्यूरो (अमर स्तम्भ)। पुलिस आयुक्त द्वारा अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में डीसीपी दक्षिण और एडीसीपी दक्षिण के निर्देशन में घाटमपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है।
डीसीपी दक्षिण आशीष श्रीवास्तव ने प्रेस वार्ता मे बताया कि दिनांक-19/01/2024 की रात्रि में चेकिंग के दौरान थाना घाटमपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 04 अभियुक्तों को चोरी की 03 मोटर साइकिल व 02 स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ में उन्होने बताया कि बर्रा व हनुमंत विहार थाना क्षेत्र में कुछ बाइक व स्कूटी उनके द्वारा चोरी की गयी थी। उनकी निशान-देही पर पुलिस ने वाहन बरामद किये। पकड़े गये शातिर चोरों ने अपना नाम आर्यन साहू, रिशु साहू, आकाश शर्मा, कुनाल प्रताप सिंह उर्फ बेटू बताया हैं। वही अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है। इनसे बरामद सामान के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तारी करने वाली टीम को पुलिस उपायुक्त दक्षिण आशीष श्रीवास्तव द्वारा पुरुस्कार घोषित किया गया।