महेश प्रताप सिंह
कानपुर (अमर स्तम्भ) । बीएनएसडी पूर्व छात्र परिषद द्वारा काकादेव स्थित भवन में वर्तमान शिक्षा प्रणाली में पूर्व छात्रों की भूमिका विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
परिषद के अध्यक्ष डॉ शिवाकांत मिश्रा ने कहा कि पूर्व छात्र अपने अनुभवों से वर्तमान अध्यनरत छात्रों को बहुमूल्य शिक्षा प्रदान कर सकते हैं, उन्होंने कहा हमारे विद्यालय के अनेक छात्र देश-विदेश में ऊंचे स्थानों पर है उन्हें अपने विद्यालय से जोड़ना हमारा उद्देश्य रहेगा। परिषद के मुख्य सलाहकार डॉ सिधांशु राय ने कहा कि विद्यालय के लिए पूर्व छात्र धरोहर होते हैं, उन्होंने बीएनएसडी पूर्व छात्र परिषद के चैप्टर अन्य जनपदों में भी खोले जाने का विचार रखा। वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ आर एन चौरसिया ने छात्रों की रुचि को सबसे महत्वपूर्ण बताते हुए उसके अनुसार कार्य करने को प्रेरित किया। सचिव गुरचरण सिंह ने कहा कि भारत के पूर्व राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद जी इस विद्यालय के छात्र रहे हैं और उन्हीं के सुझाव पर बीएनएसडी पूर्व छात्र परिषद का गठन किया गया है। प्रधानाचार्य अमर सिंह चौहान ने कहा कि विद्यालय हमेशा अपने पूर्व छात्रों के सहयोग के लिए तत्पर रहेगा और काउंसलिंग पर फोकस किया। जीएसवीएम के पूर्व प्राचार्य डॉ एस के कटियार ने कहा कि विद्यालय की प्रतिष्ठा बढ़ाने में पूर्व छात्रों की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है । वास्तुविद विमल झाझरिया ने कहा कि हमें नैतिकता पर विशेष दृष्टिकोण रखना होगा। डॉ शिवाकांत मिश्रा, डॉ सुधांशु राय एवं गुरचरण सिंह ने पुराने गीत गाकर समां बांध दिया। इस अवसर पर डॉ सी के सिंह डॉ अनिल गुप्ता आर सी रुपानी सुनील सेठ सहित अनेक पूर्व छात्र उपस्थित रहे।

