
बलौदाबाजार से राघवेंद्र सिंह की रिपोर्ट,,,,
विजया शक्ति महिला उत्थान समिति एनजीओ के 7 वर्ष पूरे होने पर एनजीओ की स्थापना दिवस पर आज आंगनबाड़ी में बहुत धूमधाम से छोटे-छोटे बच्चों के साथ मनाया गया एनजीओ की जिला अध्यक्ष नीलम सोनी जी ने बताया कि इन 7 वर्षों पर बहुत से कार्य किए गए जैसे निरमा बनना फिनायल बनाना ग्रामीण की महिलाओं के द्वारा हल्दी व लाल मिर्च की खेती करना जैसे कार्य किए गए और महिलाएं आत्मनिर्भर वह सशक्त जैसा छोटा सा काम एनजीओ के द्वारा किया गया छोटे-छोटे बच्चों को बेड टच गुड टच जैसी जानकारी देना बच्चों को जागृत करना जैसा काम भी किया गया बरसते हुए पानी को कैसे बचाया जाए इसके लिए भी जन जागरुकता चलाया गया महिलाओं को सिलाई प्रशिक्षण जैसे कार्य भी किए गए अभी बहुत कुछ करना है आज के कार्यक्रम में बच्चों को फन कॉपी वितरित किया गया और पढ़ाई की तरफ उन्हें अग्रसर किया गया और छोटे बच्चों के साथ हमारी महिला बहनो बहनों के साथ केक काटकर स्थापना दिवस मनाया गया बच्चों में छोटे-छोटे कविताएं पोयम डांस प्रस्तुत किया साथ ही साथ बच्चों को मिठाई मिक्चर बिस्किट फल का वितरण किया गया इस कार्यक्रम में हमारी कोषाध्यक्ष और आंगनवाड़ी केंद्र की संगीता कसlर का भी बहुत सहयोग मिला कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष विजया विजय पटेल गिरजा पटेल रेनुका पटेल ज्योति साय,मंजू सोनी मंजू फेकर पार्षद दुर्गा साहू प्रभा मैडम संगीता कसlर आंगनवाड़ी अध्यक्ष सहायिका अनुराधा बंजारे नेहा वर्मा मोनिका यादव काफी संख्या में महिलाएं व बच्चे उपस्थित थे।