AMARSTAMBH

विद्युत चोरों की खैर नहीं, ड्रॉन कैमरों से कटिया केवल की निगरानी

संवादसूत्र दैनिक अमर स्तम्भ
एटा/जलेसर- नगर कस्वे में ड्रोन कैमरे से बिजली की चोरी पकड़ने हेतु अभियान चलाया जा रहा है। बिजली चोरों में हड़कंप की स्थिति उत्पन्न होने लगी थी। एसडीओ ने कहा बिजली चोरों की अब खैर नहीं। बिजली की चोरी भारी मात्रा में हो रही है। विद्युत विभाग ने विद्युत चोरी रोक्ने हेतु कमर कस ली है।विद्युत चोरों में दहशत का माहौल उत्पन्न होने लगा है।
विद्युत विभाग जलेसर के एसडीओ अजीत उपाध्याय ने विजिलेंस टीम के साथ ड्रोन कैमरे की मदद से बिजली चोरी पकड़ी है।
मॉर्निंग रेड में विजिलेंस टीम ने विद्युत विभाग के एसडीओ अजीत उपाध्याय के नेतृत्व में विद्युत निगम की टीम ने जलेसर क्षेत्र के कई मोहल्ले में ड्रोन कैमरे की मदद से बिजली की चोरी पकड़ी है ।
एसडीओ अजीत उपाध्याय ने बताया की बिजली चोरी करने वालों की अब खैर नहीं है।
किसी भी क्षेत्र में बिजली की चोरी की शिकायत मिली तो कठोर कार्यवाही होगी। बिजली चोरी पकड़ने के लिए नई-नई तकनीकी अपनाई जा रही हैं। उनकी मदद से बिजली चोरों का सफाया होगा। जलेसर क्षेत्र के इस्लामनगर सहित कई मोहल्ले में बिजली की चोरी ड्रोन कैमरे की मदद से पकड़ी गई।
एसडीओ अजीत उपाध्याय ने मॉर्निंग रेड में सुबह 4:00 बजे से 7:00 तक बिजली चोरी की चेकिंग की
एसडीओ अजीत उपाध्याय ने मीडिया को बताया कि बिजली चोरी रोको अभियान निरंतर जारी रहेगा।
एसडीओ अजीत उपाध्याय की विद्युत उपभोक्ताओं से अपील है। जर्जर केवल को उपभोक्ता तत्काल नई केबिल बदलवाने का काम करें। कहीं भी कट लगा हो तो तुरंत बिना देर किए वहां केबिल में कट को बदलवाएं। यदि केबिल डैमेज या कट है तो वहां एम सील तत्काल लगाई जाए। केवल में कहीं भी कट मिला तो बिजली चोरी की श्रेणी में आते हैं उपभोक्ता और बिजली चोरी की एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
एसडीओ ने बताया 10 से अधिक बिजली चोरों को पकड़ा गया है। उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। सुबह तड़के 4:00 बजे अचानक हुई विद्युत चेकिंग से बिजली चोरों में हड़कंप मच गया।
अब जलेसर शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी एसडीओ ड्रोन कैमरे की मदद से ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की चोरी पकड़ने में कामयाब होंगे और कठोर कार्रवाई करेंगे। मॉर्निंग रेड के दौरान अवर अभियंता संदीप सिंह अवर अभियंता सुंदर सिंह एटा के विजिलेंस प्रभारी हरकेश के साथ पुलिस बल मौजूद रहा।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads