AMARSTAMBH

विधायक ने नालों और उनसे निकलने वाली जहरीली गैसों की समस्या को लेकर मुख्यमंत्री से की मुलाकात

पप्पू यादव

कानपुर (अमर स्तम्भ)। गोविन्द नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेन्द्र मैथानी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके पांच कालिदास मार्ग लखनऊ आवास पर मुलाकात कर दिया माँग पत्र’’विधायक ने योगी को बताया कि,हमारे यहाँ,खुले नालों और उनसे निकलने वाली जहरीली गैसों की समस्या बहुत भीषण है। मैथानी ने बताया कि वार्ड-02 दादा नगर, वार्ड-55 गुजैनी एच ब्लॉक से रेलवे लाइन तक और बाई पास टैम्पो स्टैण्ड पर स्थित दो पुलों के बीच खुला नाला के कारण स्थानीय निवासियों को गंभीर स्वास्थ्य और सुरक्षा संकट का सामना करना पड़ रहा है। इन खुले नालों के कारण से, हर रोज गोवंश एवं जानवरों के गिरने और उनके आकस्मिक मोतों की दुर्घटनाएं हो रही हैं। साथ ही इन खुले गहरे नालों में,छोटे बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग विशेष रूप से दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं।विधायक मुख्यमंत्री से कहा कि शास्त्री चैक स्टेशन के पास स्थित लगभग 600 मीटर लंबा खुला रफाका नाला है जिसे शीघ्र ढकने की आवश्यकता है। विधायक मैथानी ने बताया कि यह नाला न केवल दुर्घटनाओं का कारण बन रहा है बल्कि यहाँ से निकलने वाली जहरीली गैसें और गंदगी स्थानीय लोगों के स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव डाल रही हैं।
विधायक ने इन मुद्दों को जनहित में अत्यंत आवश्यक बताते हुए मुख्यमंत्री से शीघ्र कार्रवाई करने का आग्रह किया है। उनका कहना है कि इन नालों के ढकने से न केवल स्थानीय निवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी बल्कि क्षेत्र की स्वच्छता और स्वास्थ्य स्थिति में भी सुधार होगा।विधायक ने योगी जी से कहा कि हमारे विधानसभा में आवास विकास कल्याणपुर से एक रफाका नाला जो विजयनगर में गंदानाला के रूप में चलकर, आगे पांडु नदी में मिलता है, जिसकी लंबाई लगभग 09 किलोमीटर है।उसको टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए, पाइप लाइन से निकालते हुए, सीधे पांडव नदी में, ट्रीटमेंट उपरांत जोड़ दिया जाए।और उसके ऊपर एक सड़क मार्ग बना दिया जाए।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads