जयपुर – मोरीजा विराज फाउंडेशन द्वारा आयोजित सामूहिक शिव पार्थिव महारुद्राभिषेक कार्यक्रम के भव्य आयोजन की तैयारियाँ ज़ोरों पर हैं। आगामी 13 जुलाई 2025 (रविवार) को करणी वाटिका मैरिज गार्डन, मोरीजा में आयोजित होने जा रहे इस धार्मिक आयोजन के पोस्टर का भव्य विमोचन समारोहपूर्वक किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी एस.डी. मिश्रा ने पोस्टर का अनावरण करते हुए कहा कि, इस प्रकार के धार्मिक आयोजन समाज में आध्यात्मिक ऊर्जा के साथ-साथ सामाजिक समरसता और आपसी भाईचारे को भी मज़बूत करते हैं। यह आयोजन आने वाली पीढ़ियों के लिए भी प्रेरणास्पद सिद्ध होगा। पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में विराज फाउंडेशन के प्रदेशाध्यक्ष भुवनेश तिवाड़ी, संतश्री मेहरदास बाबा ट्रस्ट के अध्यक्ष लोकचंद हरीरामानी, समाजसेवी नगेंद्र वशिष्ठ, गोपाल शर्मा, ज्ञानेंद्र मिश्रा, कन्हैया लाल लखवानी, शशि हरिरामानी सहित अनेक गणमान्य नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु सभी ने अपनी शुभकामनाएँ प्रेषित कीं और विश्वास व्यक्त किया कि यह आयोजन मोरीजा क्षेत्र में आध्यात्मिक ऊर्जा का एक सशक्त केंद्र बनेगा।
