AMARSTAMBH

विश्व पर्यावरण दिवस पर भारत विकास परिषद द्वारा सरदारशहर न्यायालय परिसर में किया वृक्षारोपण

सरदारशहर, 5 जून 2025। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर भारत विकास परिषद, सरदारशहर शाखा द्वारा न्यायालय परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ न्यायाधीश नवदीप गोदारा के कर कमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर पूर्व प्रदेश मीडिया प्रकल्प प्रमुख नगेन्द्र वशिष्ठ ने बताया कि कार्यक्रम के तहत लगाए गए सभी वृक्षों के एक वर्ष तक पूर्ण रखरखाव की जिम्मेदारी सुनिश्चित करने हेतु उपस्थितजनों से संकल्प लिया गया। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण के साथ-साथ उनके संरक्षण का संकल्प ही पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सच्चा योगदान होगा। कार्यक्रम में भारत विकास परिषद की ओर से छगनलाल, प्रमोद शर्मा, अभय शील, बाबू सिंह, गोगराज, सुरेंद्र सिंह निर्वाण, किशन सिंह राठौड़ और शिवरतन सोनी सहित कई पदाधिकारियों ने भाग लिया। इसके साथ ही अभिभाषक संघ की ओर से दिलीप सिंह पंवार, मनोज पारीक, जगदीश माली, रामनिवास सारण, महेंद्र सिंवर, सोनू पारीक, प्रियंका, सुखराम बाना, इस्लाम खान, रामप्रसाद सहित अधिवक्ता संघ के समस्त अधिवक्ताओं ने भी सक्रिय सहभागिता निभाई। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित जनों ने पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली और यह संदेश दिया कि वृक्षारोपण केवल एक दिन का कार्य नहीं, बल्कि यह एक सतत संकल्प है, जो हमारे आने वाले भविष्य को सुरक्षित करने में सहायक होगा।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads