AMARSTAMBH

विश्व रक्तदाता दिवस पर उन्नाव में रक्तदान शिविर, डीएम समेत कई अधिकारियों और युवाओं ने किया रक्तदान, जागरूकता कार्यक्रम भी हुआ

ब्यूरो रिपोर्ट: आकाश गौतम

उन्नाव। जिला अस्पताल में विश्व रक्तदाता दिवस पर इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया। जिलाधिकारी गौरांग राठी ने मुख्य अतिथि के रूप में स्वेच्छा से रक्तदान कर कार्यक्रम की शुरुआत की। शिविर में स्वास्थ्यकर्मी, समाजसेवी और युवाओं ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया। उन्नाव डीएम ने कहा कि एक यूनिट रक्त से तीन लोगों की जान बचाई जा सकती है। उन्होंने युवाओं से साल में कम से कम दो बार रक्तदान करने की अपील की। कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी सुशील कुमार गोंड और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रियाज अली मिर्जा मौजूद रहे। इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव और जिला अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक भी शामिल हुए। रेड क्रॉस सोसाइटी ने रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। अस्पताल प्रशासन ने शिविर में आने वालों के लिए जलपान की व्यवस्था की थी। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। आयोजकों ने रक्तदान से जुड़ी भ्रांतियां दूर करने के लिए निरंतर जागरूकता अभियान चलाने की बात कही।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads