आजमगढ (अमर स्तम्भ)
लखनऊ मुख्य कार्यालय पर विश्व हिंदू रक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय जी को पुष्प लेकर सम्मानित किया गया। वही प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष शिव शंकर राजभर ने बताया कि विश्व हिंदू रक्षा परिषद (VHRP) एक धार्मिक और सामाजिक संगठन है जिसकी स्थापना श्री गोपाल राय ने रामनवमी के शुभ अवसर पर की थी। इस संगठन का उद्देश्य हिंदू समाज की सुरक्षा, सशक्तिकरण और प्रगति है। देश भर में अपनी यात्राओं के दौरान गोपाल राय ने महसूस किया कि हिंदू धर्म का विकास नहीं हो रहा है और अन्य धर्मों को अधिक बढ़ावा दिया जा रहा है। इस स्थिति को बदलने के लिए उन्होंने हिंदू धर्म और समाज को अधिक मजबूत और संगठित रूप में प्रस्तुत करने के लिए विश्व हिंदू रक्षा परिषद की स्थापना की।
विश्व हिन्दू रक्षा परिषद के मुख्य उद्देश्य एवं कार्य है जो
भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाना
जातिवाद का अंत
बाल विवाह पर रोक लगाना
गरीब लड़कियों की शादी करवाना,
गरीब बच्चों को शिक्षा देना
गौवध गृहों पर प्रतिबंध लगाओ।
हमारा उद्देश्य विश्व हिंदू रक्षा परिषद हिंदू धर्म की विरासत, संस्कृति और मूल्यों की रक्षा करती है, परंपराओं को संरक्षित करती है और सामाजिक मुद्दों को हल करके एक सामंजस्यपूर्ण और मजबूत समाज बनाती है।
इस अवसर पर समस्त सम्मानित संगठन लोग उपस्थित रहे।

Post Views: 25