AMARSTAMBH

वृक्षारोपण से जुड़ा बचपन: पर्यावरण संरक्षण की दिशा में नई शुरुआत

जे पी शर्मा / स्थानीय संपादक

जयपुर – हेल्प टू ह्यूमैनिटी ट्रस्ट एवं बचपन केयर फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में विद्याधर नगर में एक सराहनीय सामाजिक एवं पर्यावरणीय पहल की गई। कार्यक्रम के तहत 101 बच्चों को स्वादिष्ट भोजन करवाकर उन्हें सेवा और स्नेह का अनुभव कराया गया, साथ ही वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सार्थक कदम बढ़ाया गया। इस अवसर पर हेल्प टू ह्यूमैनिटी ट्रस्ट की चेयरपर्सन शिखा शर्मा, ट्रस्टी मेघा शर्मा, बचपन केयर फाउंडेशन की संस्थापिका ममता जलवाल, समाजसेवी विनय जलवाल, रितिका जलवाल, महेश आसीवाल, तथा पर्यावरण वन प्रकृति संवर्धन परिषद के राज्य सदस्य प्रवीण शर्मा सहित अनेक पर्यावरण प्रेमी उपस्थित रहे।कार्यक्रम के दौरान उपस्थितजनों ने वृक्षारोपण कर हरियाली बढ़ाने का संकल्प लिया और सभी से अपील की कि वे भी अधिक से अधिक पेड़ लगाकर आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ व सुरक्षित पर्यावरण दें। इस पुनीत कार्य के माध्यम से बच्चों में सेवा भाव, पर्यावरण प्रेम और सामाजिक जिम्मेदारी के संस्कार भी रोपित किए गए। यह आयोजन समाज में सकारात्मक बदलाव और जनजागरूकता की मिसाल बन गया है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads