AMARSTAMBH

शमीम मर्चेंट सहित विविध क्षेत्रों की 200 विभूतियाँ भारत श्री सम्मान से अलंकृत

जे पी शर्मा / स्थानीय संपादक दैनिक अमर स्तम्भ

जयपुर। सुरेश ज्ञान विहार विश्वविद्यालय के कालिंदी ऑडिटोरियम में 1 जून 2025 को भव्य फाउंडेशन द्वारा अंतरराष्ट्रीय मैत्री सम्मेलन और भारत श्री सम्मान 2025 का आयोजन भव्यता के साथ संपन्न हुआ। इस आयोजन का उद्देश्य समाज के विभिन्न क्षेत्रों में योगदान देने वाली प्रतिभाओं का सम्मान करना था, जिसमें विशेष रूप से कैंसर पीड़ितों, दिव्यांगजनों, ऑटिज़्म वॉरियर्स और अनाथ बच्चों को शामिल किया गया।समारोह में भारत और विदेश से पधारी 200 विशिष्ट प्रतिभाओं को ट्रॉफी, मेडल, प्रमाण पत्र और राजस्थानी साफा पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन द्वारा मुख्य अतिथि महेश भाई सवाणी और अतुल कुमार शर्मा ने की। पोस्टर विमोचन जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ एवं उमाशंकर शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम का आकर्षण रहा बाल गृहों के बच्चों और ऑटिज्म वॉरियर्स द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम। श्रेयान चक्रवर्ती को प्रसून पुरस्कार एवं तनीषा दलाल को काकुल स्मृति सम्मान से सम्मानित किया गया।
मुंबई से पधारी शिक्षिका व लेखिका शमीम मर्चेंट को भी इस अवसर पर विशेष रूप से सम्मानित किया गया। उन्होंने अपनी पहली हिंदी पुस्तक सतरंगी भावनाएं 50 लघुकथाओं का संग्रह का लोकार्पण किया। उनके अब तक 12 पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। उन्होंने हाल ही में तमिलनाडु में हुए विश्व रिकॉर्ड कार्यक्रम में अंग्रेज़ी कविता संग्रह 100 कविता का विमोचन भी किया। कार्यक्रम में डॉ. राहुल राज कुलश्रेष्ठ, डॉ. प्रियंका जैन, बी.वी. वेंकटेश, ओ.पी. सक्सेना, सुनील जैन सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। संचालन आकाशवाणी की आरजे सपना ने किया। भव्य फाउंडेशन के संस्थापक शैलेन्द्र माथुर एवं निदेशक डॉ. निशा माथुर ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया और संस्था की सामाजिक गतिविधियों की जानकारी साझा की। कार्यक्रम में साहित्य, शिक्षा, पत्रकारिता, समाजसेवा, कला, कृषि, फिल्म और ज्योतिष क्षेत्र की अनेक प्रतिभाओं को मंच प्रदान किया गया। यह आयोजन प्रतिभा, समर्पण और सामाजिक समरसता का सशक्त उदाहरण बनकर उभरा।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads