AMARSTAMBH

शहर में पहली बार कानपुर प्रीमियर लीग आयोजित 

प्रतियोगिता में कुल 6 टीमें करेगी प्रतिभाग 

पप्पू यादव (सह सम्पादक) 

कानपुर (अमर स्तम्भ)। कानपुर किकेट एसोसियेशन के तत्वाधान में रजिस्ट्रार ऑफ कम्पनीज के अनुसार सेक्शन (8) में गठित कम्पनी कानपुर स्पोट्र्स मैनेजमेण्ट फाउण्डेशन के बैनर तले कानपुर प्रीमियर लीग शहर में पहली बार आयोजित होने जा रही है। इस प्रतियोगिता में कुल 6 टीमें प्रतिभाग करने जा रही है। जिनके बीच में लीग पद्धति पर मैच खेले जायेंगें। लीग में 4 सर्वोच्च स्थानों पर रहनें वाली टीमों के बीच सेमीफाइनल खेले जायेंगें। सेमीफाइनल मैच जीतने वाली टीमों के बीच फाइनल मुकाबला होगा। प्रतियोगिता के सभी मैच 20-20 ओवरों एवं रंगीन ड्रेस में होंगें के०पी०एल० के ट्रायल फार्म www.kanpurcricketassociation.com पर ऑनलाइन उपलब्ध है। इस प्रतियोगिता के दायल 27 जनवरी से कमला क्लब में प्रारम्भ होंगें । ट्रायल सम्पन्न होंने के उपरान्त सेलेक्शन मैच भी करायें जायेंगें ।सेलेक्शन मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के पूल बनाकर 9 फरवरी को आई०पी०एल० की तर्ज पर खिलाड़ियों का ऑक्शन किया जायेगा। प्रतियोंगिता की विजेता एवं उपविजेता टीमों को नगद इनामी राशि दी जायेंगी । प्रतियोगिता के प्रत्येक मैच में मैन ऑफ दि मैच, सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाज, गेंदबाज एवं चतुर्मुखी प्रर्दशन करने वाले खिलाडी को भी पुरूस्कृत किया जायेंगा इसके अतिरिक्त मैच में सर्वाधिक छक्के लगानें वाले खिलाडी को भी नगद पुरूस्कार दिया जायेंगा। प्रतियोगिता के मैचों में आने वाले दर्शकों को प्रत्येक मैच में 10 उपहार विशेष रूप से प्रदान कियें जायेंगें । इसकी जानकारी पत्रकार वार्ता में के०सी०ए० चेयरमैन डा० संजय कपूर, गौरव सेठी, नवीन मल्होत्रा, गौरव कनौडिया, अमित जैन (निदेशक, कानपुर स्पॉट्स मैनेजमेण्ट फाउण्डेशन), विनीत रूंगटा, के०पी०एल० कमिश्नर अश्विनी कोहली, अध्यक्ष एस०एन० सिंह, उपाध्यक्ष संजय तिवारी एवं अरविन्द सिंह, सचिव कौशल कुमार सिंह, पी०एस०नेगी०, सौरभ गुप्ता, विनय आनन्द, सुशील वाघवानी, अहमद अली खान, मनीष मेहरोत्रा एवं दिनेश कटियार इत्यादि उपस्थित रहें ।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads