AMARSTAMBH

शान्ति गैलेक्सी में धूमधाम से मनाया गया होली मिलन समारोह कार्यक्रम।

अनिल कुमार संवाददाता

कानपुर के शान्ति गैलेक्सी तात्याटोपे नगर में होली मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर आये सभी अतिथियों का स्वागत एवं धन्यवाद स्वागतकांक्षी नितिन सचान एडवोकेट हाईकोर्ट व प्रदीप कुशवाहा द्वारा माला पहनाकर किया गया। यह आयोजन केवल होली का नही बल्कि आपसी भाईचारे को मजबूत करने का प्रतीक है। समारोह की शुरूआत सांस्कृतिक कार्यक्रमो से हुयी जिसमें कलाकारो ने फिल्मी गानो से ऐसा समा बांधा, जिसे सुनकर वहॉ उपस्थित सभी लोग झूम उठे और तालिया बजाकर कलाकारो का उत्साह वर्धन किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से नितिन सचान एडवोकेट हाईकोर्ट, प्रदीप कुशवाहा, शेखर सचान, राकेश सचान एडवोकेट, नीतम सचान, मनीष कुशवाहा, वीरेन्द्र चौहान पार्षद, जितेन्द्र सचान पूर्व पार्षद, देवकान्त उत्तम, कप्तान सिंह, आलोक सचान अध्यक्ष, रामू सेंगर, आशीष जायसवाल, श्रीमती ममता सचान आदि मौजूद रहे।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads