
राघवेंद्र सिंह
बलौदाबाजार/दैनिक अमर स्तंम्भ
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हथबंद में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी योगेश कुमार त्रिवेदी के नेतृत्व में 10 वी एवं 12, वी वार्षिक परीक्षा के पूर्व शाला परिसर की साफ सफाई की गई तथा परिसर में रोपित पौधे को पानी दिया गया।स्वयं सेवक नीलम डहरिया द्वारा शाला परिसर के साथ अपने गांव में भी स्वच्छता अभिया न चलाने हेतु संकल्प दिलाया।संस्था के प्राचार्य सी के नायक ने पढ़ाई के साथ नैतिक शिक्षा में लगे स्वयं सेवकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।कार्यक्रम में आमीन बंजारे,मुस्कान ,मीनाक्षी कोसले,शीतल धारीतलहरे,राजेश्वरी मार्कण्डेय,गौरी चेलक,सीमा पाल खुशबू पाल,झरना सेन दामिनी निषाद,हेमा ध्रुव,गोमती साहू, निर्मला साहू,गरिमा साहू आदि लोगो ने भाग लिया।
Post Views: 52