AMARSTAMBH

शासकीय उद्यान रोपड़ी हस्दा में कब तक बनेगा पहुंच मार्ग–ॽ

राघवेंद्र सिंह बलौदाबाजार/दैनिक अमर स्तंम्भ

34 सालों से ग्रामीण तरस रहे हैं आने जाने वाले मार्ग के लिए

बलौदाबाजार भाटापारा जिले के भाटापारा विकासखंड के ग्राम पंचायत हसदा में छत्तीसगढ़ शासन के उद्यान की विभाग की शासकीय रोपड़ी संचालित है जिसकी स्थापना सन् 1991 में की है आज 34 साल के बाद भी शासकीय रोपड़ी पर पहुंच मार्ग नहीं बना है शासकीय रोपड़ी से लगभग प्रत्येक वर्ष 50000 से ज्यादा फलदार एवं वानिकी पौधों का वृक्षारोपण में वितरण कार्य होता है विकासखंड भाटापारा से 91 पंचायत एवं विकासखंड के सभी स्कूल वृक्षारोपण हेतु शासकीय रोपड़ी हसदा से निशुल्क पौधे ले जाते हैं परंतु वृक्षारोपण के समय पहुंच मार्ग न होने के कारण इतने बड़े पैमाने वृक्षा रोपण का महत्वपूर्ण कार्य प्रभावित होता है बड़े पैमाने में लगभग विकासखंड से उद्यान की खेती से जुड़े 1500 से ज्यादा कृषक प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से पहुंच मार्ग न होने से प्रभावित होते हैं रोपड़ी में कार्यरत अधिकारी कर्मचारी एवं श्रमिक 600 मीटर से ज्यादा कीचड़ों वेदों के बीच एवं कभी-कभी बरसात में नदी पार कर जान जोखिम में डालकर अधिकारी कर्मचारी कार्य करते हैं जिससे रोपड़ी का कार्य एवं विकास पुरी तरह प्रभावित है विभाग के कार्यरत कर्मचारी अधिकारी से बात करने पर पता चला कि उन्होंने कई बार शासन प्रशासन से समस्या के बारे में बताएं हैं पर आज दिनांक तक कोई भी निराकरण नहीं हुआ है। अब देखने वाली बात यहां होगी की खबर के प्रकाशन के बाद क्या इसमें शासन प्रशासन किस तरह से उद्यानिकी विभाग तक मुख्य मार्ग से रोड बनाने के लिए प्रयत्नशील होती है…

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads