
बलौदाबाजार से राघवेंद्र सिंह की रिपोर्ट,,,,,,
हथबंध पंचायत जिसे जिला बलौदाबाजार मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा जारी एक महत्त्वपूर्ण आदेश के तहत ग्राम पंचायत हथबंध के सचिव कमल किशोर साहू को तत्काल प्रभाव से स्थानांतरण कर दिया गया है यह कार्रवाई पंचायत प्रशासन में अनुशासनहीनता और स्पष्ट निर्देशों की अवहेलना के चलते की गई है.आदेश के अनुसार ग्राम पंचायत भैंसा के सचिव वीरेंद्र ध्रुव को हथबन्द ग्राम पंचायत का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया था। साथ ही यह स्पष्ट निर्देश भी दिए गए थे कि 7 दिवस पर कार्यभार ग्रहण करेंगे लेकिन वही 10 दिन के पश्चात भी कमल किशोर साहू द्वारा उन्हें ग्राम पंचायत हथबंध का प्रभार नहीं सौंपा गया यह कार्य छत्तीसगढ़ पंचायत सेवा (आचरण) नियम 1998 के नियम 3, छत्तीसगढ़ ग्राम पंचायत (सचिव की शक्तियाँ एवं कृत्य) नियम 1999 के नियम 4 तथा शासन द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों का स्पष्ट उल्लंघन है यह बताना आवश्यक है कि अनुशासनहीनता को गंभीरता से लेते हुए, छत्तीसगढ़ पंचायत सेवा बलौदाबाजार-भाटापारा ने ग्राम पंचायत हथबंध के सचिव कमल किशोर साहू का तत्काल प्रभाव से तबादला कर दिया है। उन्हें बलौदाबाजार जनपद के ग्राम पंचायत कोयदा में पदस्थ किया गया है। यह कार्यवाही पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के निर्देश और लगातार मिल रही शिकायतों के आधार पर की गई है। साथ ही जनपद पंचायत सिमगा सीईओ अमित दुबे के द्वार तत्काल प्रभाव से कमल किशोर साहू को सिमगा ब्लाक से 2 मई को रिलीव करते हुए जनपद पंचायत बलौदा बाजार के लिए भारमुक्त किया गया था प्रभारी सचिव वीरेंद्र ध्रुव ने भी अपनी उपस्थिति ग्राम पंचायत हथबंध में नहीं दी है जिससे ग्राम के कई शासकीय कार्यों का क्रियान्वयन नहीं हो पा रहा है।