AMARSTAMBH

शिक्षक के साथ मारपीट करने वालों की गिरफ्तारी की उठी मांग 

(ब्राह्मण समाज ने कोतवाल को सोपा ज्ञापन)

रवेन्द्र जादौन की खास रिपोर्ट एटा

एटा/जलेसर – 21 फरवरी2025 को मंदिर से लौटते समय देर शाम शिक्षक के साथ मारपीट करने वाले दबंगों की गिरफ्तारी के लिए ब्राह्मण समाज महासभा की बैठक का आयोजन समसपुर रोड पर स्थित परशुराम खाटू श्याम मंदिर पर आहूत की गई ।

ब्राह्मण समाज महासभा के अध्यक्ष अजय कुमार उपाध्याय ने बताया कि 21 फरवरी को महावीर गंज निवासी शिवा पाठक, सत्यम पाठक, विशेष पाठक एवं उनके साथियों के द्वारा शिक्षक हरी बाबू शर्मा के साथ जानलेवा हमला किया गया था जिसमें शिक्षक के गंभीर चोटें आई थी। नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर ब्राह्मण समाज महासभा ने रोष जताया। वही सभी ब्राह्मण एकत्रित होकर कोतवाली पहुंचे जहां उन्होंने कोतवाली प्रभारी डॉक्टर सुधीर राघव को ज्ञापन सोपा। संगठन पदाधिकारियों ने  कहा कि आरोपियों द्वारा निरंतर धमकी दी जा रही है।  समझौता करने,केस वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है। जिससे पीड़ित परिवार भय से ग्रस्त है। तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी की जाए ताकि वह पीड़ित परिवार को नुकसान न पहुंचा सके। उन्होंने चेतावनी दी कि एक सप्ताह के अंदर समुचित  कार्यवाही नहीं हुई तो ब्राह्मण समाज आंदोलन के लिए बाध्य होगा ।

ज्ञापन लेने के उपरांत कोतवाली प्रभारी ने बताया कि विवेचना कर रहे विवेचक छुट्टी पर होने के कारण कार्यवाही नहीं हो पाई है।  दो दिवस के अंदर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी ।

ज्ञापन देने वालों में अध्यक्ष अजय कुमार उपाध्याय, वीकेद्र उपाध्याय, सुरेश पचौरी, राजवीर गौतम, मनोज शास्त्री, सुरेंद्र देव पाठक, संतोष शर्मा, प्रदीप शर्मा, प्रमोद कुमार उपाध्याय एडवोकेट आदि मौजूद थे।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads