
बलौदाबाजार से राघवेंद्र सिंह की रिपोर्ट,,,,,
जिले के थाना सुहेला क्षेत्र में एक शिक्षक द्वारा नाबालिग छात्रा के साथ अनुचित व्यवहार का मामला सामने आया है। घटना के बाद पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर शिक्षक के खिलाफ कड़ी कानूनी धाराओं में मामला दर्ज किया गया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
परीक्षा केंद्र पर हुई घटना
परिजनों के अनुसार, 9 जून को स्थानीय विद्यालय में भौतिक विज्ञान की परीक्षा के दौरान शिक्षक शैलेश वर्मा ने पीड़ित छात्रा को लगातार परेशान किया। आरोप है कि उन्होंने छात्रा से अनुचित शारीरिक संपर्क किया और अश्लील टिप्पणियाँ कीं। इससे विचलित होकर छात्रा ने परीक्षा समय से पहले समाप्त की। जब वह परीक्षा कक्ष छोड़कर बरामदे में पहुँची, तो शिक्षक ने उसे वापस कमरे में खींचकर यौन उत्पीड़न किया और अनुचित शर्तें रखीं।
देरी से खुलासा, परिजनों ने दर्ज कराई शिकायत
घटना के पाँच दिन बाद 14 जून पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर अपनी मामी को सारी जानकारी दी। परिजनों ने तुरंत थाना सुहेला में शैलेश वर्मा के खिलाफ लैंगिक उत्पीड़न, धमकी और पास्को अधिनियम के तहत शिकायत दर्ज की। अपराध क्रमांक 0127 के तहत BNS की धारा 74, 9C और 10 के अलावा पास्को एक्ट के प्रावधान लागू किए गए।
पुलिस ने की त्वरित कार्यवाही
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार ने पुष्टि बताया कि आरोपी शिक्षक को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया, मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए जांच की जा रही है, पीड़िता की सुरक्षा और न्याय सुनिश्चित करने के लिए हर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।