
अमर स्तम्भ संवाददाता की खास रिपोर्ट
एटा/जलेसर — शिक्षक संघ की आवश्यक बैठक वी आर सी जलेसर पर अध्यक्ष मनोज यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में समस्त शिक्षक- शिक्षिकाओं ने एक स्वर में शिक्षक हरी बाबू शर्मा के साथ मारपीट कर अचेत अवस्था में छोड़ जाने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि आरोपियों की गिरफ्तारी न हुई तो शिक्षक आंदोलन के लिए विवश होंगे। 25 फरवरी को स्थानीय स्तर के अधिकारियों को ज्ञापन भी दिया जाएगा ।
इस दौरान अध्यक्ष मनोज जादोन, सचिव अभिषेक, अरुण, प्रशांत, पाठक, हेमंत गौतम, प्रमोद कुमार, रवि कुमार, अनुराधा, संगीता देवी आदि प्रमुख थे।
इसी क्रम में ब्राह्मण समाज महासभा के अध्यक्ष अजय कुमार उपाध्याय एवं अन्य पदाधिकारी ने भी शिक्षक के साथ हुई मारपीट की घटना की कड़ी निंदा करते हुए चेतावनी दी और कहा कि घटना का शीघ्र पर्दाफाश होना चाहिए, जो भी आरोपी हैं उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जानी चाहिए।
इस दौरान अखिलेश उपाध्याय, राजवीर गौतम, अरुण गिरी, संतोष कुमार आदि प्रमुख थे।