
बलौदाबाजार से राघवेंद्र सिंह की रिपोर्ट,,,,,
ग्रामीण थाना खुलने से लोगों को मिलेगा राहत -मनहरण साहू
आज बलौदाबाजार शिवसेना जिला इकाई के द्वारा जिला अध्यक्ष मनहरण साहू के नेतृत्व में जिला कलेक्टर माननीय दीपक सोनी एवं मुख्य पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता जी को बलौदा बाजार जिला मुख्यालय में ग्रामीण थाना निर्माण के लिए ज्ञापन सौंपा गया जिसमें जिला अध्यक्ष मनहरण साहू ने कहा कि बलौदाबाजार, जिला, बनने से पहले से अभी तक एक ही सिटी कोतवाली थाना निर्मित है अतः बलौदाबाजार जिला बनने के बाद गांव की एवं जनसंख्या बढ़ने एवं क्षेत्र में अनेक प्रकार की नशा पदार्थ बिकने की वजह से नवयुवकों में नशे की लत लग गई है जिस वजह से क्षेत्र में क्राइम बढ़ते जा रही है एवं क्षेत्र में एक ही थाना होने की वजह से थाने में हमेशा ही भीड़ लगा रहता है एवं कई केस पेंडिंग में पड़ा रहता है जिस वजह से आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है एवं कई बार थाने का चक्कर काटना पड़ता है की अव्यवस्था को देखते हुए बलौदा बाजार जिला मुख्यालय में ग्रामीण थाना निर्माण से लोगों को राहत मिलेगी और केस का जल्द ही निवारण होगा जिस थाना निर्माण के लिए कलेक्टर एवं एसपी को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें मुख्य रूप से शिवसेना बलौदा बाजार जिला अध्यक्ष मनहरण साहू, जिला महासचिव बद्री प्रसाद वर्मा, महिला सेना जिला अध्यक्ष गंगोत्री साहू, जिला सचिव जागेश्वरी साहू, द्रौपती मानिकपुरी, जिला महासचिव ओमकार वर्मा, जिला सचिव संतोष नवरंगे, जिला सचिव खिलेंद्र सेन, तिल्दा ब्लॉक प्रभारी इंदल कुमार सिंह, विक्की सावरा, आदि लोग उपस्थित हुए।