जयपुर- श्री गोविंददेवजी मंदिर, जयपुर में 27 जून शुक्रवार को रथयात्रा महोत्सव का आयोजन अत्यंत श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ संपन्न हुआ। प्रातःकालीन मंगला झांकी के दर्शन के बाद ठाकुर श्री गोविंददेव जी का विधिवत अभिषेक किया गया। इसके ठाकुर जी को नवीन लाल रंग के लप्पा जामा वस्त्र धारण करवाए गए तथा विशेष अलंकार और माला श्रृंगार से सजाया गया। ठाकुर श्री जी को पांच प्रकार की दालों से भिजौना और पांच ऋतु फलों का भक्तिपूर्वक भोग अर्पित किया गया।
प्रातः 6 बजे से गौड़ीय वैष्णव मंडली एवं मंदिर परिवार द्वारा मंगलाचरण एवं महामंत्र संकीर्तन की दिव्य ध्वनि गूंजी, जिससे वातावरण भक्तिमय हो उठा महोत्सव के मुख्य भाग में महंत श्री अंजन कुमार गोस्वामी जी द्वारा गौर गोविंद श्री विग्रह को चांदी निर्मित रथ पर विराजित किया गया। रथयात्रा की शुरुआत मंदिर परिसर से हुई और ठाकुर जी ने चार भव्य परिक्रमा कीं। तत्पश्चात गौर गोविंद विग्रह को पुनः रथ सहित गर्भगृह में विराजमान किया गया। कार्यक्रम का समापन धूप आरती और दर्शन के साथ हुआ। रथयात्रा महोत्सव के इस पावन अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन उपस्थित रहे और ठाकुर श्री जी के दिव्य स्वरूप के दर्शन कर धन्य हुए।
