
अमर स्तम्भ संवाददाता की खास रिपोर्ट एटा
एटा/जलेसर – रंगों का त्योहार होली को सनातन धर्म की विशेष मान्यता प्राप्त है। हिन्दुओं में होली मनाने के लिए उत्साहित जन समुदाय का जोश देखते ही बनता है। नगर की धार्मिक संस्था श्रीजी संकीर्तन मंडल जलेसर के तत्वाधान में विशाल होली मिलन समारोह का आयोजन 12 मार्च 7 बजे से श्रीजी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मंडी जवाहरगंज में आयोजित होगा। इस आशय की जानकारी आयोजक मंडल के सदस्य दीपक पालीवाल, देवेश तिवारी, विजय बंसल आदि ने देते हुए बताया कि होली मिलन समारोह से पूर्व धार्मिक झांकियों के साथ-साथ फूलों और गुलाल से होली खेली जाएगी। उन्होंने नगर के सभी धर्म प्रेमियों से सपरिवार होली मिलन में भाग लेने व धार्मिक पर्व होली मिलन समारोह में सहभागी बनने की अपील की है।
Post Views: 17